सनी लियोन की 29 जनवरी को रिलीज फिल्म ‘मस्तीजादे’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन 18.45 करोड़ की कमाई की है। शुक्रवार को पहले दिन इस फिल्म ने 5.59 करोड़ की कमाई की थी। पहले दिन की मुकाबले ‘मस्तीजादे’ ने दूसरे और तीसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 6.11 करोड़ की कमाई की, जबकि तीसरे दिन रविवार को यह बढ़कर 6.75 करोड़ पहुंच गया।
‘मस्तीजादे’ जिसमें सनी लियोन पहली बार डबल रोल में नज़र आई हैं, के साथ वीर दास और तुषार कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। सनी लियोन अभिनीत फिल्मों के नजरिए से देखें तो ‘मस्तीजादे’ तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है जिसने पहले दिन 5.59 करोड़ की कमाई की।
‘मस्तीजादे’ के निर्देशक मिलाप जावेरी ने ट्वीट कर फिल्म के शनिवार-रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी।
A film that’s panned by critics can only show growth on Sunday if the audience likes it. Thanks audience n keep supporting! 🙏 @SunnyLeone
— Mastizaada Milap (@zmilap) February 1, 2016
#Mastizaade has the 3rd Best weekend for a @SunnyLeone film after #RaginiMms2 and #Jism2 😊
— Mastizaada Milap (@zmilap) February 1, 2016
सनी लियोन की फिल्मों में ‘रागिनी एमएमएस’ रिलीज के दिन 8.43 करोड़ की कमाई कर पहले पायदान पर है, जबकि ‘जिस्म 2’ 6.20 करोड़ की कमाई कर दूसरे स्थान पर है।