फिल्म परमाणु और सत्यमेव जयते की लगातार सफलता से उत्साहित जॉन फिलहाल अपने नए प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं। वे इस समय अपनी फिल्म बाटला हाउस की शूटिंग के सिलसिले में कई दिनों से लखनऊ में हैं। वे लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शूट कर रहे हैं। हालांकि इस शूटिंग के दौरान जॉन और उनकी टीम को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

दरअसल दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के बगल में मल्टी लेवल पार्किंग में चल रही शूटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों और शूटिंग देखने पहुंचे फैन्स के चलते जबरदस्त ट्रैफिक जाम हो गया। भीड़ ज्यादा होने से सड़क के दोनों और लम्बा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाया। इस दौरान काफी देर के लिए शूटिंग का काम बाधित हो गया। इसके चलते एक एंबुलेस भी जाम में फंस गई। ये एंबुलेंस एक मरीज़ को ले जा रही थी जिसकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी।

शूटिंग के चलते दोनों तरफ 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे जाम में फंसे लोग काफी परेशान नज़र आए। इस मौके पर एक शख़्स ने कहा कि चाहे प्रदर्शन हो या शूटिंग, इस जगह पर जाम लगता ही रहता है। हजरतगंज का नाम जामगंज रख देना चाहिए। वही एक और शख़्स ने कहा कि ये पुलिस की नाइंतज़ामी का उदाहरण है।  इससे पहले जॉन गुरूवार को अचानक एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाए जा रहे शीरोज हैंगआउट में भी पहुंचे थे। फिल्म अभिनेता ने उन्हें सरप्राइज देने के लिए पहले पूरी शीरोज टीम की आंखों में पट्टी बंधवायी और उसके बाद वहां पहुंचे।  जॉन ने लखनऊ के एसएसपी से भी मुलाकात की थी और इस मुलाकात के दौरान एसएसपी के निवेदन पर जॉन ने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा।