पूरे उत्तर भारत में हरियाणवी गानों की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है।हरियाणा,पश्चिमी यूपी और राजस्थान से बाहर भी हरियाणवी गाने खूब सुने और देखे जा रहे हैं। डीजे के अलावा हरियाणवी गानों को यूट्यूब पर भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का नया गाना ‘बजरंगी’ रिलीज हो गया है। इस गाने में भारत के स्टार कबड्डी प्लेयर प्रदीप नरवाल लीड एक्टर की भूमिका में हैं। इस गाने में उनकी को-स्टार जानी-पहचानी हरियाणवी स्टार अंजली राघव हैं।
मासूम शर्मा के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अबतक एक मिलियन से ज्यादा देखा बार जा चुका है। यह हरियाणवी गाना ‘एम एम प्रोडेक्शन्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को अंकित ने लिखा है। 4 मिनट 32 सेकेंड का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं। इस गाने में कबड्डी प्लेयर प्रदीप नरवाल कुश्ती करने वाले पहलवान के रूप में नजर आए हैं। यह गाना कुश्ती पहलवान और उसके प्यार पर फरमाया गया है। इस गाने के शब्द हैं,’बजरंगी मेरा इष्ट देव, तू प्यार दिखावे भाड़े का। मेरा नेम धर्म तुडवावेगी तू ला ला चक्कर खाड़े का।’ यह गाना यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।
मासूम शर्मा हरियाणवी गानों के जाने-पहचाने सिंगर हैं। इससे पहले भी उनके कई गाने जबरदस्त हिट साबित हो चुके हैं।मासूम शर्मा को असली पहचान कुछ साल पहले आए गाने ‘छलिया’ से मिली थी। यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके अलावा 3 महीने पहले आया मासूम शर्मा का गाना ‘हुक्का’ भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कबड्डी के जाने-पहचाने खिलाड़ी हैं प्रदीप नरवाल : इस गाने से कबड्डी प्लेयर प्रदीप नरवाल भी हरियाणवी इंडस्ट्री में एक्टर के तौर पर कदम रख रहे हैं। प्रदीप नरवाल भारतीय कबड्डी टीम के स्टार रेडर माने जाते हैं। प्रदीप प्रो-कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हैं। उनकी कप्तानी में पटना पाइरेट्स कई बार प्रो-कबड्डी लीग का खिताब जीत चुकी है।