Avengers Endgame Box Office Collection Day 1: मार्वेल स्टूडियो की फिल्म Avengers Endgame 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है। फिल्म के ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट BookMyShow पर महज 24 घंटे के भीतर ही 1 मिलियन से ज्यादा Avengers Endgame के टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में ट्रेड पंडितों ने कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने अनुमान लगाया है कि Avengers Endgame भारत में ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करने में सफल होगी। गिरिश ने कहा, ”रूसो बदर्स के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती है। मेरा अनुमान है कि यदि सबकुछ सही रहा तो फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।” गिरिश ने कहा कि रजनीकांत की फिल्म मानिया को लेकर भी लोग दीवाने हैं। ऐसे में थियेटर मालिकों ने फिल्म के लिए सुबह के शोज बचाए हुए हैं जो कि थलाइवा स्टारर के लिए खासतौर पर होंगे।

गिरिश के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘केवल रजनीकांत सर ही बड़े स्केल पर ऐसा कर सकते हैं। अब Avengers Endgame अब सुबह 3 बजे के शोज मिले हैं।’ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर गिरिश ने कहा, ”फिल्म को लेकर लोगों के बीच खूब चर्चा है। यह बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान रचने वाला है। भारतीय फिल्ममेकर ने भी बड़ी चालाकी से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट निकाली थीं ताकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी Avengers Endgame से टक्कर न हो सके।” फिल्म के चाइना कलेक्शन के बारे में ट्वीट करते हुए गिरिश ने लिखा था- ‘ग्लोबली तबाही शुरू हो चुकी है। Avengers Endgame मंगलवार को केवल चाइना में ¥176M की कमाई की है। जबकि हॉलीवुड फिल्म #TheFateOfTheFurious ने ¥62.7M की कमाई की थी, यह उसका तीन गुना कमा चुकी है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)