Nora Fatehi, Neha Kakkar New Song: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म ‘मरजावां’ से नया गाना सामने आया। ये गाना बेहद धमाकेदार है क्योंकि इस न्यू सॉन्ग में अपने डांस मूव्स से जलवे बिखेरती दिख रही हैं नोरा फतेही (Nora Fatehi)। बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट गाने देने वालीं जबरदस्त डांसर नोरा फतेही का ये गाना भी उनके फैंस को इतना पसंद आया है कि एक दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। कुछ ही देर में ये आंकड़ा 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज को पार कर गया।
नोरा के इस गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी है। ज्ञात हो इससे पहले भी नेहा ने ही नोरा फतेही के एक से एक गाने गाए हैं। ‘साकी-साकी’ और ‘दिलबर-दिलबर’ गाने को भी नेहा ने ही अपनी आवाज दी थी। ये गाने भी फैंस के बीच सुपरहिट साबित हुए थे। बताते चलें, ये गाना दर्शकों को सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म मरजावां में थिएटर्स पर देखने को मिलेगा। देखें पूरे गाने की झलक:-
पार्टी थीम पर बने इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ यश नर्वेकर ने गाया है। गाने को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने कंपोज किया है। फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ और तारा के अलावा रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी हैं। तो वहीं फिल्म में रकुलप्रीत (Rakul Preet) भी हैं। फिल्म को मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने डायरेक्ट किया है। इसे प्रोड्यूस भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्णा कुमार और मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी-निखिल आडवाणी कर रहे हैं।
नेहा कक्कड़ और नोरा के कॉम्बिनेशन वाले गानों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस गाने के कमेंट सेक्शन पर लोग कहते नजर आ रहे हैं कि नोरा और नेहा की जोड़ी कमाल की है। जो भी गाना साथ में करते हैं बस धमाल मचा देते हैं। नेहा फैंस भी इस गाने को बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं नोरा के गजब के डांस मूव्स देख कर हर कोई दंग है। नोरा को ऐसे नाचते देख फैंस भी सोशल मीडिया पर ऐसे स्टेप्स कर वीडियो शेयर कर रहे हैं।
