Marjaavaan Movie Review, Ratings, Box Office Collection and Release Updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ 15 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है। मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में तारा सुतारिया और साथ में रकुल प्रीत भी हैं। तारा फिल्म में सीधी सादी मूक बधिर लड़की की भूमिका में हैं वहीं रकुल चटक डांसर के रूप में दिखाई दे रही हैं।
मसालेदार रोमांटिक एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मरजावां’ भारी-भरकम डायलॉगबाजी से भरपूर है। पहले दिन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी दर्शक पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.5-7 करोड़ का कलेक्शन किया है। मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही। खास तौर पर वो लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं जिन्होंने पहले रितेश और सिद्धार्थ की एक विलेन पसंद की थी। उस फिल्म में मेन लीड में श्रद्धा कपूर थीं।
एक वजह ये भी है कि दर्शक रितेश के 3 फुटिया रूप को देखने थिएटर्स पर पहुंच रहे हैं। इस फिल्म को लेकर क्या कह रही है जनता। दर्शकों को फिल्म पसंद आई नहीं आई इस बारे में जानें। पब्लिक और क्रिटिक्स के क्या रिव्यूज रहे फिल्म को कितने स्टार रेटिंग्स मिले? इसके अलावा सिद्धार्थ और रितेश देशमुख की ये फिल्म पहले दिन में कितनी कमाई कर खाता खोलेगी आइए इस बारे में जानें..
एक विलेन में जहां सिद्धार्थ और रितेश अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में थे वहीं मरजावां में दोनों ही एक्टर पिछली फिल्म की तुलना में फीके नजर आए।
तारा सुतारिया ने 'स्टूडेंट्स ऑफ द इयर' से डेब्यू किया था इस फिल्म में उनका किरदार काफी ग्लैमरस था। फिल्म मरजावां में तारा बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं जिसको देखकर फैंस उनके दीवाने होते जा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ की फिल्में एक के बाद एक पिटती चली जा रही हैं। हाल ही में सिड की फिल्म जबरिया जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी जिसके बाद लगातार मिल रही नाकामयाबी से सिड काफी सदमें में चले गए थे। ऐसे में सिड की सारी उम्मीद मरजावां से है।
तारा सूतारिया दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रही है, जो बोल और सुन नहीं सकती। लोग बड़े पर्दे पर तारा के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नवाज की मोतीचूर चकनाचूर और सिद्धार्थ की मरजावां के बीच शनिवार और रविवार के दिन बॉकस ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मो में से कौन सी फिल्म वीकेंड पर बाजी मारती है। फिलहाल दर्शकों का रुझान मरजावां की ओर ज्यादा दिख रहा है।
मूवी पंडितों की मानें तो फिल्म वीकेंड पर शानदार बिजनेस कर सकती है। फिल्म ने जहां अपने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए अच्छी शुरुआत की है वहीं इस शनिवार और रविवार फिल्म के अच्छे बिजनेस की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म एक विलेन की सफलता के बाद एक बार फिर से सिद्दार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने फिल्म मरजावां से बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। इस फिल्म में भी एक विलेन के ही तरह रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।
राकुल प्रीत जरूर अपने अलहदा अवतार से सभी को चौंकाती हैं। फिल्म में राकुल का चेहरा आम हीरोइनों से थोड़ा अलग लगा रहा है। उनकी अदाएं भी इस बार बेहतर नजर आ रही हैं।
राकुल प्रीत जरूर अपने अलहदा अवतार से सभी को चौंकाती हैं। फिल्म में राकुल का चेहरा आम हीरोइनों से थोड़ा अलग लगा रहा है। उनकी अदाएं भी इस बार बेहतर नजर आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.5-7 करोड़ का कलेक्शन किया है। मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही।
फिल्म में रितेश 3 फुट के बौने का किरदार निभा रहे हैं। विलेन फिल्म के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की जोड़ी परदे पर आई है। वहीं फिल्म में तारा सुतारिया भी लीड रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर 5-6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और रवि किशन भी हैं जिसे मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह तरह के रिव्यू सामने आ रहे हैं जिसके मुताबिक यह फिल्म एक फुलटू मसाला फिल्म साबित हो रही है...
मरजावां की खूब तारीफ की जा रही है।
मरजावां को बताया जा रहा फुल ऑफ एंटरटेनिंग फिल्म..
रितेश देशमुख, सिद्धार्थ और तारा सुतारिया की फिल्म इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है। दर्शक इस फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक हैं। फिल्म को लेकर पूछा जा रहा है कि 'रघु ने जोया को क्यों मारा?' ये सवाल ठीक 'बाहुबली' की तरह की ट्रेंड कर रहा है -'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा... '
फिल्म मरजावां को पावरपैक परफॉर्मेंस बताया जा रहा है। सिद्धार्थ और रिेतेश की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।
दुबई में भी देख रहे फैंस मरजावां: रितेश देशमुख के सपोर्टर्स इस फिल्म को शानदार फिल्म बता रहे हैं। इस फिल्म को दूर देशों में भी जोश के साथ देखा जा रहा है।
फिल्म देखने के बाद फैंस रितेश की खूब तारीफें कर रहे हैं। रितेश देशमुख की अदाकारी के लिए लोग कह रहे हैं कि 'आप कैसे अपनेआप को इस तरह के कैरेक्टर में ढाल लेते हैं। '
मरजावां को फैंस 3 स्टार्स से नवाज रहे हैं तो कोई साढ़े तीन स्टार्स भी दे रहा है। फिल्म में एक्शन जबरदस्त है ऐसे में ये फिल्म दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रही है। तारासुतारिया की अदाकारी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
मरजावां फिल्म के आगे और भी दो फिल्में चुनौती देती दिख रही हैं। पहली आयुष्मान खुराना की बाला और दूरी आथिय़ा शेट्टी और नवाजुद्दीन की मोतीचूर चकनाचूर। माना जा रहा है कि आयुष्मान की बाला मरजावां पर भारी पड़ सकती है। कलेक्शन के मामले में फिल्म मरजावां डगमगा सकती है।
रितेश को ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक खास वजह से आ सकते हैं। वह है रितेश का कैरेक्टर और उनकी परफॉर्मेंस, क्योंकि रितेश अभी तक स्टार के तौर पर कॉमेडियन के तौर पर दर्शकों के सामने आ चुके हैं। वहीं विलेन बने देखना दर्शकों को भा सकता है।
अब तक सिद्धार्थ कई सारी फिल्मों में तो नजर आए हैं। लेकिन हर फिल्म में उनके साथ कोई न कोई स्टार सुपरस्टार स्क्रीन शेयर कर रहा होता है। ऐसे में मरजावां एक ऐसी फिल्म है जिससे वह खुद को सोलो हीरो के रूप में साबित कर सकते हैं।
ऐसे में अब सिद्धार्थ की फिल्म Marjaavaan का चलना और अच्छी कमाई करना काफी जरूरी है। दूसरी तरफ रितेश देशमुख की पिछली फिल्में अच्छी खासी हिट रही हैं। हाल ही में आई फिल्म हाउसफुल 4 भी धमाकेदार कमाई कर हिंदी सिनेमा में कॉमेडी जॉनर में अपनी अलग छाप छोड़ चुकी है। हालांकि उनकी फिल्म मरजावां में भी रितेश का रोल काफी चैलेंजिंग है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की लंबे वक्त से कई फिल्में नहीं चली हैं। ऐसे में उनकी इस फिल्म का चलना बहुत जरूरी है। सभी की निगाहे सिद्धार्थ की इस फिल्म पर टिकी हुई है। इसी साल सिद्धार्थ की जबरिया जोड़ी भी रिलीज हुई थी। ये फिल्म उनकी परिणीति चोपड़ा के साथ थी दो कि बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इससे पहले रकुल प्रीत के साथ उनरकी अय्यारी भी आई थी। इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर बस नहीं चला था। इत्तेफ़ाक़ और जेंटलमैन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
एक्शन से भरपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मरजावां में रोमांस भी खूब है। लव ट्रायएंगल भी है। तो वहीं एक खतरनाक विलेन भी है। रितेश देशमुख फिल्म में जबरदस्त किरदार निभा रहे हैं रितेश फ़िल्म में 3 फुट के बौने के रोल में हैं, जो बहुक खतरनाक है। इससे पहले रितेश फिल्म एक विलेन में भी सनकी विलेन का किरदार निभा चुके हैं। लोग उन्हें विलेन के रूप में देखना खूब पसंद करते हैं।
माना जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 7 से 7.50 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। तो वहीं कुछ ट्रेड एनेलिस्ट कह रहे है कि फिल्म 6 से 8 करोड़ रुपए तक भी जुटा सकती है। यानी कि कुछ भी हो सकता है।
फिल्म मरजावां का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया था। फिल्म में कई लोगों को एक विलेन की झलक दिखाई दी। ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर को मिले जुले रिएक्शन मिले थे। वहीं अब फिल्म रिलीज का दिन आ चुका है लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि फिल्म को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।