Marjaavaan Box Office Collection Day 4, Bala, Motichoor Chaknachoor Box Office Collection:  रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां दर्शकों को अच्छी लग रही है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस काफी मजेदार हैं जिसे देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में अभी बी जमकर खड़ी है आयुष्मान खुराना की ‘बाला’। 7 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म Bala अभी तक थिएटर्स में जम कर बैठी है। फिल्म बाला को लेकर जितनी उम्मीदें थीं ये फिल्म उससे भी बहुत अच्छा करके दिखा रही है।

इसी के साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला अब 100 करोड़ के क्लब में जाने के लिए एक दम तैयार है। तो वहीं रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने अब तक 28 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। लंबे समय से टिकी बाला अब मरजावां पर हावी होती दिख रही है। मरजावां ने शुक्रवार को कमाए थे 7.03 रुपए। शनिवार को कमाई हुई 7.21 करोड़ रुपए की रविवार को फिल्म ने कमाए 10.18 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन हुआ 4.15 करोड़ रुपए। कुल कमाई हुई 28.57 करोड़ रुपए।

आयुष्मान की बाला  100 करोड़ क्लब के कुछ कदमों की दूरी पर ही खड़ी है। फिल्म अभी तक कुल 92 करोड़ रुपए से ज्यादा लपेट चुकी है। दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म बाला ने कमाए थे 3.76 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म बाला ने कमाए 6.73 करोड़ रुपए। रविवार को आयुष्मान की फिल्म ने बिजनेस किया- 8.01 करोड़ रुपए का। सोमवार को फिल्म ने जुटाए 2.25 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म ने कमाए 92.99 करोड़ रुपए।