बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म मरजावां (Marjaavaan) अपने रिलीज के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म मरजावां में तारा की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) स्टारर फिल्म मरजावां ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करते हुए लगभग 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। लेकिन इस बार तारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म मरजावां की वजह से नहीं बल्कि 7 महीने पहले आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की वजह से सुर्खियों में हैं।

दरअसल तारा ने अभी कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तारा फ्लाइट पर मौजूद हैं। फ्लाइट में तारा के साथ स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 के को-स्टार अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ भी मौजूद हैं। वीडियो में तारा परिचारिका की भूमिका में कहती हुई नजर आ रही हैं, ‘ कृप्या ध्यान दें देवी और सज्जनों कुछ ही देर में हम मुम्बई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने वाले हैं कृप्या अपने स्थान पर बने रहें और कुर्सी की पेटी बांध लें।’

 

View this post on Instagram

 

Kripya dhyaan dein…Remember this? @ananyapanday @tigerjackieshroff #SOTYBabies

A post shared by TARA (@tarasutaria) on

वीडियो में तारा को अनन्या पांडे और टाइगर संग जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। तारा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में टाइगर और अनन्या को टैग करते हुए लिखा है कि क्या आप दोनों को ये पल याद हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 फिल्म के प्रमोशन के दौरान बनाया गया होगा जिसे तारा अब शेयर कर रही हैं। तारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसे देखकर तारा भी अब सोच रही होंगी कि अगर वो इसे 7 महीने पहले शेयर करती तो शायद उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचाने में कामयाब हो पाती।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर तारा की फिल्म मरजावां रिलीज हुई है। इसके साथ टाइगर 2020 में फिल्म बागी से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे वहीं अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन संग फिल्म पती पत्नी और वो के रिमेक में नजर आने वाली हैं। अनन्या की फिल्म 6 दिसंबर 2020 को रिलीज हो रही है।