Mard Ko Dard Nahi Hota: 43वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म Mard Ko Dard Nahi Hota जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है। रॉनी स्क्रूवाला की ये फिल्म अपने टॉपिक और टाइटल से काफी सुर्खियों में है। फिल्म में मेन लीड में ‘पटाखा’ फेम एक्ट्रेस राधिका मदान हैं वहीं फिल्म में अभिमन्यू हैं जो कि इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में कर रहे हैं। बताते चलें अभिमन्यू एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे हैं।
इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर प्रोमो सामने आया है। यट्यूब पर सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस राधिका फुल कॉनफिडेंस के साथ दिखाई दे रही हैं। राधिका वीडियो में नेपोटिज्म पर तंज कसतीं नजर आती हैं। तो वहीं महिला सशक्तिकरण का उदारण देती भी दिखाई देती हैं। लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रसेस को मात्र ऑब्जेक्ट के तौर पर देखा जाता रहा है। ऐसे में राधिका इस परंपरा पर भी कठोर कटाक्ष करती दिखती हैं। Mard Ko Dard Nahi Hota के इस छोटे से टीजर में राधिका का एक्शन देखने लायक हैं, वहीं राधिका की एक्शन वुमन इमेज वाली एंट्री भी जबरदस्त हैं वीडियो में देखें:-
बता दें, ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमा क्रिटिक्स का दिल जीत चुकी है। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 मार्च को आ रही है। हाल ही में इस फिल्म से कई सारे पोस्टर्स भी सामने आए हैं। पोस्टर्स में अभिमन्यू नजर आ रहे हैं। बता दें, अभिमन्यू की मॉम भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया था। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं।
रॉनी स्क्रूवाला की यह लगातार आई चौथी फिल्म है। पिछले साल दिसंबर महीने में उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान लीड रोल में थे। इसके बाद जनवरी 2019 में विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इसके बाद 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की ‘सोनचिड़िया’ भी सिनेमाघरों में आ चुकी है। इसके बाद अब बारी है ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ की।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

