Mard Ko Dard Nahi Hota Movie Review: राधिका मदान और अभिमन्यु स्टारर फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ 21 मार्च को होली के खास अवसर पर रिलीज होने वाली है। RSVP की खास पेशकश ये फिल्म काफी अलग और हटकर है। पिछले काफी वक्त से RSVP कई ऐसी फिल्में लाया है जो अपने आप में प्रयोगजनक है। इसके बाद अब फिल्म आ रही है ‘मर्द को दर्द नहीं होता’।
एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर एंटरटेनमेंट फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। तो वहीं राधिका मदान की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म ‘पटाखा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में भी एक्ट्रेस राधिका को काफी पसंद किया गया। फिल्म में राधिका बेहद क्रिएटिव लगी थीं। वहीं अब फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में भी उन्हें काफी कुछ अलग करने को मिला है। इस फिल्म में राधिका जबरदस्त एक्शन सीन्स को अंजाम देती दिख रही हैं।
अगर राधिका भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही होतीं तो शायद उनकी छवि भी एक एक्शन गर्ल के तौर पर उभर कर दर्शकों के सामने आती। जो भी है इस फिल्म में राधिका मदान का जवाब नही। दूसरी तरफ अभिमन्यु की एक्टिग भी काबिल-ए-तारीफ है। अपने करियर की पहली फिल्म में इस किरदार को अभिमन्यु बड़े ही क्रिएटिव अंदाज में निभाते दिख रहे हैं।
फिल्म की कहानी में एक्टर के किरदार को एक बीमारी है। कांजिनेटियल इनसेंसिटिवीटी टू पेन नामक बीमारी से ग्रसित है। ये कहानी सूर्या, उसके नाना, सूप्री और उनके कर्राटे मास्टर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि सूर्या को इस बीमारी के चलते कोई बी चोट लगने पर दर्द नहीं होता। फिल्म में इस बीच कई मोड़ आते हैं जहां सूर्या पर कई मुसीबतें आती हैं और जिस अंदाज में सूर्या उस सिचुएशन से उभरता है वह काफी दिलचस्प लगता है। दूसरी तरफ राधिका की एंट्री भी फिल्म में बड़ी शानदार तरीके से दिखाई जाती है।

