March 2024 Bollywood Movies Releases: साल 2023 की तरह ये साल भी मनोरंजन के लिहाज से मजेदार रहने वाला है। इस साल की शुरुआत में ही ‘फाइटर’, ‘आर्टिकल 370’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं और अब मार्च में साई-फाई, एनिमेटेड, हॉरर और एक्शन से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें अजय देवगन और आर.माधवन की ‘शैतान’ और करीना, तब्बू, कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ शामिल है।
‘कागज 2’
‘कागज 2’ पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘कागज’ का दूसरा पार्ट है, जो साल 2021 में आई थी। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है और इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता और सतीश कौशिक हैं।
‘शैतान’
अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला स्टारर यह हॉरर फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी बताती है जो काले जादू और वूडू गुड़िया का शिकार बन जाता है। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है।
‘योद्धा’
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी और अंकित राज की फिल्म ‘योद्धा’ एक ऐसे व्यक्ति की वीरता की कहानी बताती है जिसने अपहृत विमान में कई यात्रियों को बचाया था। ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो रही है।
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’
फिल्म भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर या वीर सावरकर पर आधारित है। फिल्म में रणदीप हुडा, मार्क बेनिंगटन, अमित सियाल और अंकिता लोखंडे नजर आएंगे। ये फिल्म 22 मार्च को रिलीज हो रही है।
‘क्रू’
करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर कॉमेडी फिल्म तीन फ्लाइट अटेंडेंट की कहानी है, जो धोखाधड़ी में फंस जाती हैं। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा’
यह फिल्म हमें 2002 के गुजरात दंगों से रूबरू कराती है जिसके कारण गोधरा में ट्रेन जला दी गई थी। फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी, डेनिसा घूमरा और हितु कनोडिया हैं। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है।
‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’
मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अभिनीत, ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ एक सच्ची कहानी पर आधारित एक देशभक्ति फिल्म है जो 2019 में भारतीय नौसेना द्वारा लड़े गए सबसे साहसिक और खतरनाक वॉर धों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है।