मराठी सिनेमा के मशहूर एक्टर विजय कदम अब इस दुनिया में नहीं रहे। कदम का 10 अगस्त की सुबह निधन हो गया है। उन्होंने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

उन्होंने अपने घर में ही आखिरी सांस ली। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटा छोड़ गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, शरद पवार ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

बता दें कि विजय कदम 1980 और 1990 के दशक के मशहूर एक्टर रहे हैं, जो अपने अलग-अलग किरदारों और एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हर तरह के रोल किए थे, लेकिन वह अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और इसके बाद वह मराठी फिल्मों में काम करने लगे।

उन्होंने ‘चश्मेंबहादुर’, ‘पुलिसलाइन’, ‘हल्ड रुसली कुंकु हसलाम’ और ‘अमी दोघ राजा रानी’ जैसी फिल्मों में काम किया था, ये उनकी मशहूर फिल्मों में से कुछ फिल्में हैं। इसके अलावा भी वह कई फिल्मों के लिए जाने जाते थे।