‘बिग बॉस 17’ बाकी सीजन से काफी अलग है, क्योंकि इस बार खुद बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट्स के साथ खेल रहे हैं। ये सीजन शुरू होने से पहले ही बताया गया था कि खेल में इस बार बिग बॉस का भी अहम रोल होने वाला है। लेकिन इस बात से Bigg Boss 10 के कंटेस्टेंट रह चुके मनु पंजाबी खासा नाराज हैं और उन्होंने बिग बॉस को खरी खोटी सुनाई है।

दरअसल स्टैंड अप कॉमेडियन और ‘लॉकअप’ विनर मुनव्वर फारूकी इस वक्त शो में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसका कारण उनका गेम नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ है। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने उनके एक्स गर्लफ्रेंड आयशा को शो में भेजा और जाते ही उन्होंने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब नॉमिनेशन टास्क को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें आयशा ने मुनव्वर के खिलाफ जमकर जहर उगला है। उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें शो में बोली हैं जिससे मुनव्वर टूट गए हैं।

मुनव्वर को सभी घरवाले भी गलत समझ रहे हैं। हालांकि उन्होंने जो भी सच था सबके सामने वो बताया और आयशा से माफी भी मांगी है। अब मनु पंजाबी ने बिग बॉस पर मुनव्वर की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शो में बिग बॉस जो इस बार कर रहे हैं उससे सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं।

अपने वीडियो में मनु पंजाबी ने कहा,”बिग बॉस क्या बेच रहे हो हमको? इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे। बदल गए हैं दिन, बदल गए जज्बात… किसके? किसी तीसरे आदमी के! जो कहीं से बर्तन बेचकर, बूट पॉलिश करके, इज्जत कमाके यहां पर आया था कि कुछ बन जाऊंगा कल। अब से और बड़ा हो जाऊंगा। आपने उसकी आगे की लाइफ, पीछे की लाइफ क्योंकि उसने यहां पर नहीं जी वो लाइफ, जो चाहते थे आप लाइफ, आपने उसकी लाइफ की….”

मनु ने आगे कहा,”ये जियो सिनेमा देखने का क्या मतलब है हमारा जिस पर उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सांप्रदायिक पंगे यहां चल सकते हैं, जातिवाद पंगे यहां चल सकते हैं। ऊंच नीच के पंगे चल सकते हैं। कोरिया से आदमी ला रहे हो, उसको इज्जत से रवाना कर रहे हो अतिथि देवो भव: बनाके और अपनो की…”