साल 1992 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। मगर इस फिल्म को पूरा करने में निर्देशक मंसूर खान को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। हाल ही में निर्देशक मंसूर खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि फिल्म की 60–70 फीसदी जब शूट हो गई थी तो पूरी कास्ट चेंज हो गई और फिल्म को रीशूट किया गया।
इस इंटरव्यू में मंसूर खान ने बताया कि दीपक तिजोरी वाला रोल पहले मिलिंद सोमन कर रहे थे। मगर बाद में उन्हें रिप्लेस दिया गया। मंसूर ने बताया कि हालात इतने खराब हो गए थे कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला तक कर लिया था।
मंसूर खान ने कहा, ‘मैंने बहुत से गलत लोगों को कास्ट किया। मुझे लगता है कि मैं ‘जो जीता वही सिकंदर’ पर एक किताब लिख सकता हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सब कुछ किस्मत का खेल रहा…। बहुत सारी अजीब चीजें हुईं।”
मंसूर ने बताया कि अजीब बात यह रही कि उन्होंने शुरू में किसी ना किसी वजह से उन्होंने सही लोगों को रिजेक्ट कर दिया और गलत लोगों को चुन लिया।’
मिलिंद सोमन क्यों हुए थे फिल्म से बाहर?
जो जीता वही सिकंदर में पहले शेखर मल्होत्रा की भूमिका के लिए मिलिंद सोमन को कास्ट किया गया था। लेकिन सेट पर उनका रवैया अच्छा नहीं था। बाद में ये रोल दीपक तिजोरी ने किया।
इतना ही नहीं मंसूर ने ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए पहले दूसरी फीमेल लीड को लिया था मगर वो उसके काम से खुश नहीं थे तो उन्होंने आमिर खान से कहा कि वे फिल्म के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट करना चाहते हैं। इस पर आमिर ने उन्हें सलाह दी कि इन चार एक्टर्स को फिल्म से निकाल दें क्योंकि उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा।
आमिर खान ने कहा- इस फिल्म को बनाना टॉर्चर था
आमिर ने हाल ही में ‘जस्ट टू फिल्मी’ यूट्यूब चैनल से बातचीत में इस बारे में बात की। आमिर ने फीमेल लीड के बारे में बात करते हुए कहा कि वो लड़की अच्छी थी, लेकिन रोल के साथ वो न्याय नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद पूजा बेदी को कास्ट किया गया।
आमिर ने बाहर करवाए थे 4 एक्टर्स
आमिर ने कहा कि फीमेल लीड बदलने की वजह से उन्हें फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा फिर से शूट करना था, फिल्म के बाकी 20 परसेंट हिस्से में जो 4 कलाकार थे बहुत बदतमीज और असभ्य थे। उन्होंने मेरा और मंसूर का जीना हराम कर दिया था। मैंने मंसूर से कहा कि अगर 80 परसेंट हिस्सा हम फिर से बना रहे हैं तो इन चारों को भी बाहर कर दो हम पूरी फिल्म फिर से बनाएंगे।
मिलिंद सोमन ने बाहर होने का दिया था ये रीजन
वहीं इस फिल्म से बाहर होने के बारे में जब मिलिंद सोमन से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो प्रोडक्शन से खुश नहीं थे। सेट पर जब वो पहुंचते तो पता चलता ब्रेकफस्ट नहीं है जबकि वो खाने के लिए प्रोडक्शन टीम पर निर्भर थे।