‘हर हर शंभू’ गाने वालीं सिंगर फरमानी नाज के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। हिंदू भजन गाने के लिए देवबंद के मौलाना मुफ्ती अरशद कासमी ने फतवा जारी करते हुए कहा है कि उन्हें तुंरत गाना बंद कर देना चाहिए। उलेमा का कहना है कि ये शरियत के खिलाफ है। इस मामले में तमाम लोग फरमानी के समर्थन में उतरे हैं। गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर पर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में शिवलिंग को फव्वारा कहने वालों का जिक्र करते हुए तंज कसा है।
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा,”एक मुस्लिम महिला फरमानी नाज ने शिव भजन गाया और फतवा जारी हो गया। एक भी सेक्युलर ने इस फतवे की निंदा नहीं की। शिव लिंग को फव्वारा कहने वालों को शाबाशी और ‘हर-हर शंभु’ गाने वालों को फतवा। ये है सेक्युलर इंडिया का असली चेहरा। कृपा है ईश्वर की, कि मैं सेक्युलर नहीं हूं!”
मनोज मुंतशिर के अलावा नामचीन कवयित्री व शायर अनामिका ने भी फरमानी के गीत की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”जो लोग दिन रात एकता की, भाईचारे की बात करते हैं उन्हें अब फरमानी नाज के “हर हर शंभु” बेहद कर्ण प्रिय भजन से जो मिसाल रखी गयी है उसकी खुलकर प्रशंसा भी करनी चाहिए।”
आजतक से बातचीत करते हुए फरमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो मुसलमान महिला होने पर किन बातों का सामना करना पड़ता है, ये बात कर रही हैं। वीडियो में फरमानी कह रही हैं कि उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन तब किसी ने उनका दुख नहीं समझा। अब जब वो गाने गाकर अपने बेटे को पाल रही हैं तो लोगों को आपत्ति है। फरमानी ने कहा, टमेरे गाने को लोग पसंद कर रहे हैं, मैं अपने बच्चे का भविष्य बनाने में लगी हुई हूं।’
फतवा जारी होने पर फरमानी ने क्या दिया रिएक्शन?
बता दें कि सावन के महीने में कावड़ यात्रा के दौरान ‘हर हर शंभु’ गाना बेहद मशहूर हो गया। यही वजह है कि फरमानी नाज चर्चा में आईं और अब उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया। इसपर फरमानी नाज ने आज तक न्यूज चैनल से बात की और अपना पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि वो एक कलाकार है और गाने गाती रहती हैं। फरमानी ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है तो उन्होंने हर-हर शंभु गाकर यूट्यूब पर डाल दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
इसके अलावा फरमानी ने कहा कि मुझे ये नहीं पता कि किस वजह से टारगेट किया जा रहा है लेकिन आज लड़कियां अपने टैलेंट के जरिए आत्मनिर्भर होकर समाज में जी रहीं हैं। ऐसे में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।