मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी कविता के जरिए कई संदेश देते रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी का मतलब बता रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं।
वीडियो में मुंतशिर कह रहे हैं,”शादी का मतलब बहुत कम लोगों को पता होता है। शादी चीज क्या है? एक अरबी शब्द है ‘शाद’ जिसका मतलब होता है हेप्पी। जिसका मतलब है खुशी और शादी यानी खुशी। शादी का रिश्ता खुशी का रिश्ता है। शादी का रिश्ता खुशी का रिश्ता होता है। और विवाह जब कहते हैं आप, ये संस्कृत का शब्द है। ये शब्द वि और वाह को मिलाकर बनता है। विवाह का मतलब होता है एक दूसरे को धारण कर लेना, एक दूसरे का हो जाना।”
उन्होंने आगे कहा,”शादी दुनिया का अकेला ऐसा रिश्ता है जो बराबरी का है। आप कोई और रिश्ता ढूंढे, मां-बेटे का, बाप-बेटे का, मामा-भांजे का, हर रिश्ते में एक छोटा है एक बड़ा। दुनिया में कोई ऐसा रिश्ता आप बता नहीं सकते जहां एक छोटा और एक बड़ा न हो। केवल शादी ही एक ऐसा रिश्ता है जहां न कोई छोटा है न कोई छोटा। दोनों बराबर हैं।”
जहां एक तरफ मनोज मुंतशिर को लोग पसंद करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। इस पोस्ट पर भी लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की है। एक यूजर ने लिखा, कोई बात बोलने से पहले गूगल कर लिया करो। ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा,”रामायण के साथ खिलवाड़ करने वाले सनातन त्योहार का मतलब ना बताए तो अच्छा होगा। आप मनोज ही अच्छे थे अब आपका मुंतशीर खेल दिखा रहा है।”
पंडित बाके लाल ने लिखा,”सर आपके तर्क हम टीवी पर देख चुके हैं।” सुनील गुप्ता ने लिखा,”बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है आप से और आशा है आगे भी ज्ञान प्राप्त होता रहेगा। जिस तरह औरत का शब्दार्थ बता कर हमारा ज्ञानवर्धन किया,उसी तरह कृप्या शहीद का शब्दार्थ भी बताएं और लोगों की अज्ञानता को दुर करें।” शरद तिवारी ने लिखा,”मुंताशिर शुक्ला का मतलब बताओ। क्या दुनिया है ऐसे-ऐसे लोग ज्ञान दे रहे, जिन्होंने हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी।”