अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। राज्यसभा सदस्य वाइको ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर इस वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की थी। हालांकि अब मेकर्स की तरफ से इस पर सफाई आ गई है। मेकर्स ने कहा कि कुछ शॉट्स के आधार पर ही इस सीरीज को बैन करने की मांग करना ठीक नहीं है अभी पूरे शो का इंतजार करना चाहिए।
द फैमिली मैन सीजन 2 के डायरेक्टर राज और डीके ने कहा, ‘ट्रेलर में सिर्फ एक-दो शॉट्स के आधार पर कुछ धारणाएं और इंप्रेशन बनाए गए हैं। हमारे कई लीड कास्ट मेंबर, क्रिएटिव और राइटिंग टीम के मुख्य सदस्य भी तमिल हैं। हम तमिल लोगों और तमिल संस्कृति की भावनाओं से बहुत परिचित हैं और तमिल लोगों के प्रति हमारा अत्यधिक प्रेम और सम्मान है।’
मेकर्स के बयान को एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है-
View this post on Instagram
मेकर्स ने सभी से इसका पहले शो देखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘हमने इस शो के लिए सालों कड़ी मेहनत की है, दर्शकों के लिए संवेदनशील, संतुलित और रोचक कहानी बनाने के लिए हमने और भी ज्यादा मेहनत की, ऐसा ही हमने इसके पहले सीजन में भी किया था। हमारी सभी से गुजारिश है कि अभी इसके रिलीज होने का इंतजार करना चाहिए। हमें पूरा विश्वास है कि एक बार देखने के बाद आप इसे पसंद ही करेंगे।’
सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से वेब सीरीज की रिलीज को रोकने या प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि इसमें ईलम तमिलों की छवि को निगेटिव दिखाया गया है।
तमिलनाडु के आईटी मिनिस्टर टी मानो थंगराज ने अपने पत्र में कहा था कि ट्रेलर ने तमिलों को अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत किया और उनका श्रीलंका में ईलम तमिलों के संघर्ष को बदनाम करने का एक प्रयास था।’