Manoj Bajpayee Told Interesting Story of Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘शूल’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पहली बार किसी स्टार एक्ट्रेस के साथ काम किया था तो वो कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन थीं। दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘शूल’ में देखा गया था। ऐसे में सालों बाद एक्टर ने इस मूवी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जो कि एक्ट्रेस और इंदिरा गांधी से जुड़ा है। चलिए बताते हैं वो क्या है…

दरअसल, मनोज बाजपेयी ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से सुनाए। इसी बीच एक्टर ने फिल्म ‘शूल’ और रवीना टंडन से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। एक्टर ने बताया कि ‘शूल की शूटिंग उनके शहर बेतिया में चल रही थी। स्टेशन पर शूट के लिए परमिशन ली गई थी और बाहर 10 हजार लोगों की भीड़ थी, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड्स से रोक रखा था। बहुत शोर-शराबा था। मानों ऐसे लगता था कि दंगा हो गया हो। जहां मनोज अपना करियर शुरू कर रहे थे वहीं, रवीना उस समय एक स्टार एक्ट्रेस थीं। इस फिल्म कूी शूटिंग को देखने के लिए एक्टर के पिता भी सेट पर गए थे।’

रवीना को मिली थी कड़ी सुरक्षा

मनोज बाजपेयी बताते हैं कि ‘स्टेशन सीन के बाद रवीना टंडन को वहां कैसे निकाला गया था ये तो अपने आप में ही एक ऐतिहासिक पल है। पुलिस की ओर से एक्ट्रेस को 6 लेयर की सिक्योरिटी दी गई थी। रवीना के चारों ओर महिला पुलिस हुआ करती थीं। फिर डंडे वाली पुलिस। इसके बाद राइफल वाली पुलिस। इस तरह उन्हें सुरक्षा दी गई थी।’

इंदिरा गांधी जैसा महसूस करने लगी थीं रवीना टंडन

मनोज बाजपेयी ने बताया था कि उन्होंने पहली बार रवीना जैसी स्टार एक्ट्रेस के साथ काम किया था तो वो थोड़े से अनकंफर्टेबल थे। घबराए हुए थे। ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि सबकुछ ठीक चल रहा है ना? कुछ भी शिकायत या फिर दिक्कत हो तो जरूर बताना। इसके जवाब में रवीना ने उनसे कहा था कि ‘उनको क्या शिकायत होगी। वो तो यहां पर इंदिरा गांधी जैसा महसूस कर रही हैं।’ जिस तरह से लोगो की भीड़ एक्ट्रेस को देखने आई थी और पुलिस की सिक्योरिटी मिली थी। इसे देखकर एक्ट्रेस इंदिरा गांधी जैसा महसूस करने लगी थीं।

आपको बता दें मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन की फिल्म ‘शूल’ साल 1999 में रिलीज की गई थी। इसमें दोनों एक्टर पति-पत्नी के रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और एक्टर को इससे काफी नेम और फेम मिला था। इसमें उनकी एक्टिंग को नोटिस किया गया था।