Manoj Bajpayee Talks on ‘Not Good Looking’: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उनकी बेहतरीन अदायगी के लिए जाना जाता है। उनका डायलॉग बोलने का अंदाज फैंस के दिलों को जीत लेता है। हाल ही में उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई सीरीज ‘गुलमोहर’ में देखा गया। इसी बीच वो अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस उनके लुक को जरा भी पसंद नहीं करती थी। यहां तक कि इस बात को तो एक बार एक्ट्रेस ने उनके मुंह पर बोल दिया था।
फेमस एक्ट्रेस को नहीं पसंद थे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का नाम आज बॉलीवुड के दमदार एक्टरों में शुमार किया जाता है। उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘वीर जारा’ और ‘द फैमिली मैन’जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘लोग अक्सर उनसे कहते थे कि उनका चेहरा अच्छा नहीं है।’ एक फेमस एक्ट्रेस तक ने उनसे कह दिया था कि ‘वो उन्हें अच्छे नहीं लगते हैं।’ इस पर एक्टर ने कहा कि ‘उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि ये विचार उनके अंदर पहले से ही है।’
यश चोपड़ा ने भी कहा था नहीं ‘बैठते हो फिट’
वहीं, मनोज बाजपेयी ने यश चोपड़ा को लेकर भी कहा कि उन्होंने भी उन्हें ‘वीर जारा’ के बाद अपनी अगली फिल्म में कास्ट ना करने की बात कहा था। इसकी वजह का भी खुलासा किया कि यश का मानना था कि वो उनकी फिल्मों में फिट नहीं बैठते हैं।
श्याम बेनेगल की फिल्म में मिला लीड रोल तो हुए शॉक्ड
इसके साथ ही मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें निर्देशक श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्म ‘जुबैदा’ में कास्ट किया है तो वो काफी शॉक्ड हो गए थे और हो भी क्यों ना? जहां लोग उनके लुक को लेकर तमाम बातें कर रहे थे वहीं, किसी फिल्म में लीड रोल मिलना उनके लिए किसी सपने जैसा ही था। एक्टर ने निर्माता से कंफर्म किया और पूछा कि क्या ये बात कंफर्म है? मनोज को लगा था कि वो ‘जुबैदा’ में राजकुमार के रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगे क्योंकि उस समय हीरो को लेकर साफ था कि एक्टर डैशिंग हो, गुड लुकिंग हो, अच्छी पर्सनैलिटी हो। ऐसे में उन्हें लगा कि वो बिल्कुल भी राजकुमार टाइप नहीं लगते हैं।
‘मैं राजकुमार की तरह नहीं लगता’- मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी के लुक को लेकर लोगों ने इतनी बातें कर डाली थी कि उन्हें खुद पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वो राजकुमार की तरह लगते होंगे। एक्टर बताते हैं कि उनसे रहा नहीं गया और वो श्याम बेनेगल के पास गए और बोले कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने उन्हें खुद को राजकुमार के रोल में डालने के लिए मना किया और कहा था कि वो एक राजकुमार की तरह नहीं दिखते हैं। इस पर डायरेक्टर ने मनोज को कहा था कि वो ऐसा क्यों कहते हैं? इसी बात पर बेनेगल ने एक राजकुमार की फोटो निकाली और उनसे पूछा कि वास्तविक जीवन का क्या राजकुमार उनसे बेहतर दिखता है? फिल्म ‘जुबैदा’ के लिए मनोज बाजपेयी आज भी श्याम बेनेगल का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उन्हें इसमें कास्ट किया।
बहरहाल, अगर मनोज बाजपेयी की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई सीरीज ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे। इसे डिज्नी+ हॉटस्टार से रिलीज किया गया था। इसमें उनके अलावा लीड रोल में शर्मिला टैगोर भी थीं। इसके अलावा मनोज जल्द ही ‘डिस्पैच’ और ‘जोराम’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।