मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ फिल्म जी5 पर लगातार धूम मचा रही है। अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लगातार दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने फैंस की डिमांड पूरी करते हुए इसे अब थिएटर्स में रिलीज कर दिया है।
गौरतलब है कि ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को छोटे शहरों के 25 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब इसे दक्षिण भारतीय दर्शकों के लिए रिलीज करने की तैयारी चल रही है। इसके मद्देनजर फिल्म का तमिल और तेलुगू वर्जन भी रिलीज किया जाएगा। इसका ग्लोबल प्रीमियर जी5 पर 7 जून को होगा। वहीं फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की बात पर कमाल राशिद खान ने इस तंज कसा है और फिल्म निर्माताओं के इस निर्णय को लालच बताया है।
कमाल राशिद खान ने क्या कहा
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लालच सबसे बुरी चीज है। फिल्म एक बंदा को ओटीटी पर सराहा गया और निर्माताओं को सराहना मिली। लेकिन वे लालची हो गए और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया। अब फिल्म पिछले 25 सालों में अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित होगी। पीपीएल ने समझा कि समोसे के आलोचक पैसे के लिए इसकी तारीफ कर रहे हैं।’
इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘फिल्म एक बंदा ने पिछले 25 सालों में हिट फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 65,000 रुपये और दूसरे दिन 50,000 रुपये की कमाई की! इसलिए यह अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकडस्टर है।’
सच्ची घटना पर आधारितग है फिल्म
गौरतलब है कि यह फिल्म वकील पीसी सोलंकी की जिंदगी के सबसे बड़े केस पर आधारित है, जिसमें उन्होंने एक नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाया था। यह केस उन्होंने खुद को ईश्वर का दर्जा देने वाले एक साधु के खिलाफ लड़ा था।
केस की सुनवाई के दौरान पीसी सोलंकी, उनके परिवार और मुख्य गवाहों को जान से मारने की धमकी तक मिली थी। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। सिर्फ एक बंदा काफी है 23 मई को जी5 पर रिलीज की गई थी।