मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार अदाकारी से धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘गुलमोहर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब सराहा गया था। मनोज ने अपने करियर की शुरूआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था।

उन्होंने ‘सत्या’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने इस बात को माना है कि उनका करियर राम गोपाल वर्मा की ही देन है और वह अभी भी उनके कॉन्टैक्ट में हैं। डायरेक्टर कभी-कभी उनसे गाली देकर भी बुलाते हैं। मनोज बाजपेयी के साथ रामू ने ‘कौन’ और ‘शूट’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

राम गोपाल वर्मा से डांट खाते हैं एक्टर

मनोज बाजपेयी ने सुचित्री त्यागी को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे राम गोपाल वर्मा की वजह से उनके करियर को रफ्तार मिली और कैसे वो आज भी उनके साथ टच में रहते हैं। दोनों की आमतौर पर बात होती रहती है और डायरेक्टर कभी-कभी उन्हें ‘गाली’ देकर भी बुलाते हैं।

दरअसल हाल ही में ‘सपने में मिलती है’ गाने का रीमेक बनाया गया था और इसमें मनोज को एक कैमियो में भी दिखाया गया था। इस गाने में ध्वनि भानुशाली और अभिमन्यु दासानी ने अभिनय किया था। इस पर मनोज बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी-कभी आप दोस्तों के लिए कुछ चीजें अच्छे मन से करते हैं। इसलिए मैंने वह गाना किया। लेकिन राम गोपाल वर्मा ने मुझे कॉल किया और इसके लिए बहुत डांटा।

कीरावनी ने की थी रामगोपाल वर्मा की तारीफ

बता दें कि ऑस्कर जीतने के बाद एसएस कीरावनी ने राम गोपाल वर्मा को ऑस्कर जीतने का क्रेडिट दिया था। कीरावनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘राम गोपाल वर्मा उनके पहले ऑस्कर थे’। कीरावनी ने बताया था कि आरजीवी ने उन्हें उस समय अपनी फिल्म ‘क्षण क्षणम’ पर काम करने का मौका दिया। राम गोपाल वर्मा ही सही मायने में उनके करियर के ऑस्कर हैं।