कॉमेडियन सुनील पाल ने कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस पर बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने मनोज बाजपेयी का नाम भी घसीटा था और उन्हें ‘गिरा हुआ इंसान’ बताया था। अब इस पर द फैमिली मैन एक्टर मनोज बाजपेयी का रिएक्शन सामने आया है। सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी की अमेजन वेब सीरीज The Family Man को ‘अश्लील’ बताया था।

ताना कसते हुए उन्होंने मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज के लिए कहा था कि डिजिटल में नो सेंसरशिप का बड़े लोग फायदा उठाते हैं। गंदी भाषा का प्रयोग करते हैं। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने बिना किसी का नाम लिए कहा- ‘मैं इस बात को अच्छे से समझता हूं, लोगों के पास जॉब नहीं है। मैं पूरी तरह से इसे समझता हूं। ऐसी सिचुएशन में मैं भी रहा हूं। लेकिन ऐसी स्थिति में लोगों को मेडीटेशन करनी चाहिए।’

बता दें, सुनील पाल ने मीडिया  से इंटरएक्ट करने के दौरान कहा था- ‘मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा के मामले का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई। बड़े लोग ओटीटी पर नो सेंसरशिप का ऐसे फायदा उठा रहे हैं। ये ऐसा कंटेंट है जो घर पर नहीं देखा जा सकता।’

उन्होंने आगे कहा था कि मनोज बाजपेयी जैसे लोगों से वे नफरत करते हैं। मनोज बाजपेयी को लेकर सुनील पाल ने कहा कि ‘मनोज बाजपेयी जैसे दो तीन और लोग हैं जिनसे मैं नफरत करता हूं। वह बड़े अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन उनसे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ कोई नहीं।

द फैमिली मैन को लेकर भी सुनील पाल का गुस्सा फूटा था। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा था- ‘कैसी वेब सीरीज बना रहे हैं वो, देश ने उन्हें प्रेजिडेंट अवॉर्ड से नवाजा और वह फैमिली ऑडियंस के लिए क्या परोस रहे हैं? आप एक ऐसी वेब सीरीज बनाते हैं जहां पत्नी का अफेयर कहीं और चल रहा है, छोटी बेटी अपने बॉयफ्रेंड से बतिया रही है, छोटा बेटा आपसे भी बड़ी बातें कर रहा है। क्या ऐसी होती है फैमिली?’