बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल के जरिए ही इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। साथ ही दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी। सालों के करियर में मनोज ने ढेरों फिल्मों में काम किया, जिसमें वो बेहतरीन और हिट फिल्मों का हिस्सा रहे और खूब पैसा कमाया। ऐसे में अब मनोज उन पैसों को अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं। इसी बीच ‘द फैमिली मैन’ स्टार ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक जमीन खरीदी है। लेकिन, इसे खरीदने के बाद वो कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें लीगल नोटिस मिला है। चलिए बताते हैं क्या है मामला…

दरअसल, मनोज बाजपेयी के जमीन खरीदने के बाद मामला काफी विवादित हो गया है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदने का मामला सामने आ रहा है, जिसके बाद प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन जमीनों की जांच कराई। आज तक की रिपोर्ट की मानें तो अल्मोड़ा जिले के हवलबाग,लमगड़ा,रानीखेत,सल्ट,स्याल्दे, द्वाराहाट ब्लॉकों में जमीनों का गोलमाल हुआ है।

बताया जा रहा है कि मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने नकेल कसना भी शुरू कर दिया है। जिला अधिकार अल्मोड़ा में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में जांच के बाद जनपद में 23 मामले में सामने आए हैं। इनमें 11 मामलों पर नोटिस भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 5 मामलों की जांच के बाद जमीन जब्ती कर रेवेन्यू विभाग में निहित किया गया है।

8 जमीनें अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं

इतना ही नहीं, 8 जमीनों के ऐसे मामले हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे में अब इस मामले में मनोज बाजपेयी का भी नाम सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो मनोज बाजपेयी ने साल 2021 में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में 15 नली जमीन खरीदी थी। उन्होंने वो जमीनें योग सेंटर खोलने के लिए खरीदी थी। लेकिन, अभी तक उस पर प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया है। इसकी वजह से एक्टर को नोटिस भी भेजा गया है।

क्या बोले जिला अधिकारी, अल्मोड़ा?

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, आलोक कुमार पांडे (जिला अधिकारी, अल्मोड़ा) ने कहा कि जमीन की जांच गहनता से की जा रही है और इसके बाद कार्यवाही भी की जा रही है। मनोज बाजपेयी की 15 नाली जमीन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एक्टर ने इन जमीनों को 2021 में योग सेंटर बनाने के लिए ली थी। उन्होंने अभी तक इस पर प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया है, इसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया है।