यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो, इंडियाज गॉट लैटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी विवादास्पद टिप्पणियों ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया, और कई जानी-मानी हस्तियों ने शिकायतें दर्ज कराई गईं। अब, बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने उनकी टिप्पणियों पर रिएक्शन देते हुए उन्हें ‘इम्मैच्योर’ कहा है।
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इम्तियाज और मनोज से रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछा गया। जब वी मेट के निर्देशक ने यूट्यूबर को ‘इम्मैच्योर’ कहा और कहा कि शॉर्टकट के ज़रिए मिलने वाली लोकप्रियता भी कम समय में चली जाती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है जिसे जिस चीज़ में मज़ा आता है उसको वही करना चाहिए और अश्लीलता ऐसा विषय है कि जाहिर तौर पर बुरा है ये तो लोग कहेंगे ही, लेकिन ये लोग इम्मैच्योर होते हैं तो ज़्यादा गंभीरता से उनकी गलतियों को लेना भी नहीं चाहिए।”
अभिनेता मनोज बाजपेयी भी इम्तियाज के साथ थे और उन्होंने भी माना कि ये बिल्कुल सच है। उन्होंने कहा, ‘आजकल सफलता बहुत जल्दी मिलती है, मजा इस बात में है कि हम सब सफलता को ज्यादा देर तक अपने पास खींचकर रखें ताकि बाद में हम उसका मजा ले पाएं। इसलिए जो भी लोग सफल हो रहे हैं यंग हैं युवा हैं वो माहौल को जरा देखें समझें, इसलिए मैं कहता हूं जरा न्यूजपेपर पढ़ लो यार।’
इसके बाद इम्तियाज अली ने कहा, ‘मनोज जी की जिंदगी से सबक लेकर मैं ये भी कह सकता हूं कि जो लॉन्ग लास्टिंग का मजा होता है ना कुछ देने से जो मिलता है ना उसमें बरकत होती है। वो लॉन्ग लास्टिंग होती है उसे बहुत देर तक एन्जॉय कर सकते हैं। फिर आप एक बहुत बड़े हाई के बाद हमेशा के लिए लो में नहीं जाते हो। जो मेहनत और लगन से कमाया हुआ होता है वो टिकता है। शॉर्ट वे में जो फेम आता है शॉर्ट वे में चला भी जाता है।
रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट के एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता को लेकर अश्लील सवाल किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो शेयर करके माफी मांग ली है। इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के निर्देश के बाद इस एपिसोड को YouTube से हटा दिया गया है।