VIDEO: मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। मनोज अपनी फैमिली के साथ कम ही नजर आते हैं, जब मनोज बाजपेयी अपनी फैमिली के साथ हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आएं तो लोग उन्हें ही देखने लगे। मनोज बाजपेयी की वाइफ नेहा फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिज़ा, होगी प्यार की जीत, कोई मेरे दिल में है और करीब जैसी फिल्मों में काम किया है। नेहा और मनोज के साथ उनकी प्यारी बेटी एवा भी आज एयरपोर्ट पर नजर आई जो अब काफी बड़ी हो गई है।
फैमिली मैन मनोज बाजपेयी
वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनोज बाजपेयी अपनी वाइफ नेहा और अपनी डॉटर एवा के साथ कार से उतरकर पैपराजी को पोज देते हैं।
इस दौरान एक्टर ब्लू जींस और वाइट टीशर्ट में थे वहीं उनकी वाइफ नेहा डेनिम जींस और जैकेट मेंबेहद स्मार्ट लग रही थीं। वहीं मनोज बाजपेयी की बेटी एवा नायला चेक्ड प्लाजो पैंट के साथ लूज टीशर्ट में थीं।
लोग कर रहे हैं तारीफ
मनोज बाजपेयी को फैमिली के साथ देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। एक ने लिखा- ‘इंडस्ट्री के सबसे हार्ड वर्किंग और हंबल एक्टर।’ तो वहीं एक ने लिखा- जीरो हेटर्स वाले एक्टर।
एक यूजर ने मनोज बाजपेयी की बेटी की तारीफ करते हुए लिखा- ‘मनोज सर की बेटी कितनी प्यारी है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘इनकी वाइफ फिज़ा मूवी की लीड एक्ट्रेस थी, सालों बाद देख रहा हूं।’ वहीं एक ने मनोज बाजपेयी को ‘फैमिली मैन’ कहा। तो एक यूजर पूछने लगा ‘फैमिली मैन 3 कब रिलीज हो रही है?’
