मनोज बाजपेई फिल्मों के साथ- साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज से काफी लोकप्रिय हुए हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज The Family Man 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 जून को रिलीज हो रही है। मनोज बाजपेई आज भले लोगों की जुबान पर हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे। उनका एक अजीब सा सपना था जिसका जिक्र अभिनेता ने The Kapil Sharma Show पर किया था।
फैमिली मैन के एक्टर ने बताया कि उनका सपना था, जब उनके पास पैसे हो जाएंगे तब वो ढेर सारा कोल्ड ड्रिंक पिएंगे। और जब उनके पास पैसा आया तो उन्होंने लगातार कोल्ड ड्रिंक्स पीनी शुरू कर दी थी। मनोज बाजपेई ने बताया था, ‘मेरे बचपन का ये बहुत बड़ा ख्वाब था कि जब मेरे पास पैसे आएंगे तो मैं बहुत सारा कोल्ड ड्रिंक पिऊंगा। उन दिनों मैं स्वाभिमान सीरियल कर रहा था।’
मनोज बाजपेई ने आगे बताया था, ‘उस वक़्त मेरे पास पहली बार पैसे आने शुरू हुए थे। कोल्ड ड्रिंक हमारे लिए लग्जरी हुआ करती थी। स्वाभिमान करने के दौरान मैं बहुत पतला हो गया था। और जब तीन महीने बीते मैंने पहली बार खुद को मॉनिटर पर देखा तो मैं खुद को पहचान ही नहीं पाया, इतना फूल गया था मैं। हर बार कोल्ड ड्रिंक पीता रहा था तीन महीनों तक।’
मनोज बाजपेई ने अपने करियर में बहुत संघर्ष किए हैं। उनके पास बसों में सफर करने तक के लिए पैसे नहीं होते थे। मनोज बाजपेई के मन में एक बार आत्महत्या का ख्याल भी आया था। ये उन दिनों की बात है जब उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली थी और वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
कई इंटरव्यूज में मनोज बाजपेई ने बताया है कि उन्होंने 4 बार प्रयास किया लेकिन उनका एडमिशन एनएसडी में नहीं हुआ जिसके बाद उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया था। हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लिया था और दिल्ली में बैरी जॉन के साथ थियेटर करना शुरु कर दिया था। मनोज बाजपेई को उन दिनों आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। काम नहीं मिल रहा था जिसके बाद उन्होंने वापस घर लौटने का मन बना लिया था।
इसी बीच उन्हें साल 1994 में बैंडिट क्वीन फिल्म में डाकू मान सिंह का किरदार मिल गया। इस किरदार की काफी सराहना हुई। इसके बाद उन्होंने स्वाभिमान धारावाहिक में काम किया। इस धारावाहिक में उनके अभिनय को पहचान मिली और उन्हें फिल्में मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।