छोटे पर्दे का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ खत्म हो चुका है। शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में इस सीजन का विनर मिल गया है। मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 जीतकर ट्रॉफी मुंबई के डोंगरी लेकर आ चुके हैं। वहां, उनके फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभिषेक कुमार शो के रनर अप रहे, वहीं मन्नारा चोपड़ा भी टॉप-3 में रहीं। शो खत्म होने के बाद से बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट लाइलाइट में बने हुए हैं।

शो में मुनव्वर और मन्नारा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। शो में मुनव्वर ने अंकिता के सामने दावा किया था कि मन्नारा ने उन्हें Kiss किया था और वे अनकंफर्टेबल हो गए थे। अब इस पर मन्नारा ने रिएक्टर किया है। एक्ट्रेस ने गुस्से में मुनव्वर से माफी मांगने के लिए कहा है।

मुनव्वर मुझसे माफी मांगे

मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुनव्वर को अपना परिवार और सच्चा दोस्त कहा है। वह बोलीं, मेरे लिए मुनव्वर एक परिवार की तरह है। मैं उन्हें एक सच्चे और अच्छे दोस्त की तरह मानती हूं और शो में उन्होंने मेरी काफी मदद की थी। मैंने शो में जितनी भी दोस्तियां की हैं, वो सब दिल से ही की हैं।’ वहीं इस दौरान जब मन्नारा को बताया गया कि मुनव्वर ने दावा किया था कि मन्नारा ने उन्हें kiss किया था। यह सुनते ही वह हैरान रह जाती हैं और कहती हैं कि ‘ओह माई गॉड! ये बहुत अजीब बयान है। ऐसी कोई फुटेज नहीं है। मुझे नहीं पता कि उसने ये किस तरीके से कहा है, लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है तो उसे पब्लिक के सामने मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’

मुनव्वर ने अंकिता के सामने किया था खुलासा

दरअसल मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे के सामने खुलासा किया था कि दिवाली वाली रात मन्नारा ने उन्हें Kiss किया था। मुनव्वर ने इशारे में बताया था कि मन्नारा ने उन्हें गाल पर किस किया था। वहीं जब अंकिता ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने भी kiss किया तो इसके जवाब में मुनव्वर ने कहा था कि मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो गया था, क्योंकि मैं हमेशा एक लाइन मेनटेन करता हूं। ये बात में उसे नहीं बताना चाहता क्योंकि ये उसे बहुत बुरा लगेगा। उसने 2-3 बार मेंशन किया कि ‘डांस अच्छा था’। उसने पूछा कि डांस करते समय मजा आया। मैंने कहा कि हां।