‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन शुरूआत से ही चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान के इस शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं।

जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है। हर किसी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन का विनर कौन होगा। शो की कंटेंस्टेंट मनीषा रानी पहले वीक से ही खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं।

मनीषा के अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है। अब मनीषा ने हाल ही में अपने पहले रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है। मनीषा ने बताया कि उनका पहला बॉयफ्रेंड उन्हें लेकर काफी पजेसिव था। वह उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन मनीषा को अपने करियर पर ध्यान देना था इसलिए उन्होंने शादी से मना कर दिया था।

मनीषा से शादी करना चाहता था उनका बॉयफ्रेंड

मनीषा ने बेबिका धुर्वे से बात करते हुए बताया कि “मैं पहले कोलकाता में रहती थीं। मैं अपने सात भाई बहनों में सबसे छोटी थीं और मेरा एक्स बॉयफ्रेंड अपने परिवार में सबसे बड़ा था। वह मुझसे शादी करना चाहता था। लेकिन मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। मनीषा ने आगे बताया कि मैं बहुत अच्छे से जानती थीं कि हर परिवार को अपनी बहू से कुछ उम्मीदें होती हैं। और हो सकता हैं कि मैं एक अच्छी बहू साबित भी हो जातीं लेकिन फिर मेरे करियर का क्या होता। मनीषा ने बताया कि मेरा पहला बॉयफ्रेंड उनको लेकर काफी पसेजिव था। वो मुझे रिलीविंग ड्रेस नहीं पहनने देता था। उसको मुझ पर भरोसा था, लेकिन मैं जिस उम्र में थीं उसे उस पर यकीन नहीं था।”

बेबिका का बॉयफ्रेंड भी था पजेसिव

मनीषा ने आगे बताया कि उनकी मुलाकात अपने पहले बॉयफ्रेंड से तब हुई जब वह क्लास 12th में पढ़ती थीं। उनका पहला रिश्ता काफी लंबा चला था। लेकिन फिर उन्हें अपने बॉयफ्रेंड से ना चाहते हुए भी अलग होना पड़ा। इसी बीच बेबिक ने कहा कि उनका भी पहला बॉयफ्रेंड बहुत पजेसिव था। वो अपने जीवन में किसी ऐसे इंसान को चाहती हैं जो उन्हें समझे।