‘संजू’ बॉक्सऑफिस पर रिलीज होने के साथ ही कमाई के झंड़े गाड़ रही है। फिल्म ने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार लेगी। फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संजय की मां नरगिस दत्त का रोल मनीषा कोईराला तो वहीं पिता सुनील दत्त का रोल परेश रावल ने अदा किया है। हालांकि नरगिस दत्त का रोल अदा करने के लिए मनीषा कोईराला पहले तैयार नहीं थीं, जिसके पीछे की वजह काफी खास है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
मनीषा से सवाल किया जाता है कि संजू को आपके लिए होमकमिंग के जैसा ही है। जिस पर मनीषा ने कहा, ”बिल्कुल,यह काफी अच्छा रहा। करीब 24 साल पहले मैंने विधू विनोद चोपड़ा के लिए एक लव स्टोरी की थी।” अभिनेत्री से दूसरा सवाल किया गया कि आपको राजकुमार हिरानी ने फोन किया था या फिर विधू विनोद चोपड़ा ने? जिस पर मनीषा ने कहा, ”राजू ने फोन किया, लेकिन मैं संजू करने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में जब मैं हिरानी और टीम से मिली तो मुझे लगा कि फिल्म करनी चाहिए। उन्होंने फिल्म की पूरी कहानी और मेरे किरदार के बारे में बताया।” मनीषा से जब सवाल किया गया कि आखिर फिल्म न करने के पीछे आपका क्या कारण था? संजू एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ”यहां पर कई चीजें थी जैसे नरगिस जी और मैं एक ही तरह की हेल्थ हिस्ट्री रही है, तो मैं दोबारा से उस फेज में नहीं जाना चाहती थी। दूसरी बात यह थी कि मैं रणबीर कपूर की मां के रोल के लिए तैयार नहीं थी।”

‘संजू’ में स्टारकास्ट की बात करें तो दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और जिम सरब जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार हिरानी ने ‘संजू’ को डायरेक्ट किया है। फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा है। ‘संजू’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।