दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक जोनस की शादी के बाद ईशा अंबानी की शादी चर्चा में हैं। भारत के मशहूर बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग समारोह 8 और 9 दिसंबर तक लेकसिटी में होगा। समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार से वीवीआईपी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। बॉलीवुड के मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर पहुंचे। मनीष मल्होत्रा को इस दौरान ओबरॉय उदयविलास और सिटी पैलेस के स्टाफ के लिए ड्रेस का इंतज़ाम करेंगे। मनीष 8 और 9 दिसंबर को शादी से पहले होने वाली प्री वेडिंग फेस्टिवल के लिए ड्रेसेस का इंतज़ाम करेंगे।
मनीष ने हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ एक फोटो भी शेयर की। गौरतलब है कि इस समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रेसीडेंट इलेक्शन में खड़ी हुई हिलेरी क्लिंटन 8 दिसंबर को उदयपुर आएंगी वही उनके साथ पूर्व राष्ट्रपति और उनके पति बिल क्लिंटन के भी आने की संभावना है। बुधवार देर शाम मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी समेत परिवार के सदस्य उदयपुर पहुंच चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, औरांगाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्र उदयपुर में गेस्ट्स को सर्व करेंगे और इन लोगों के कपड़ों को डिज़ाइन करने का इंतज़ाम मनीष और उनकी टीम करेंगी। एक सूत्र के मुताबिक, इन छात्रों में से लगभग 200 छात्रों को चुना जाएगा। इसके बाद उन्हें हाई प्रोफाइल मेहमानों को सर्व करने के लिए ग्रूम किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस शादी में भारत और दुनिया भर के बिजनेस, पॉलिटिक्स और सिनेमा के सितारे शिरकत करेंगे। मल्होत्रा और उनकी टीम न केवल स्टाफ के लिए बल्कि सिक्योरिटी के लिए तैनात लोगों के लिए भी ड्रेस का इंतजाम करेंगे। इस इवेंट पर परफॉर्म करने वाले सितारे भी डिज़ाइनर कपड़ों में ही होंगे।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर से एक मेगा शो के द्वारा ईशा की शादी का सेलेब्रेशन शुरू हो जाएगा। एक सूत्र के अनुसार, इज़रायल के कुछ परफ़ॉर्मर्स के साथ ही बॉलीवुड के कुछ सितारे भी परफॉर्म करेंगे। इसके बाद होटल रैडिसन ब्लू में एक आफ्टर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस पार्टी में एक इंटरनेशनल पॉप स्टार भी परफॉर्म करेंगे।



