कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ऐसी खबर सामने आई थी कि अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के संग शादी रचाने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता और विक्की के रिश्ते के बारे में दोनों परिवारों को जानकारी है और वह शादी की तैयारियों के बारे में भी विचार कर रहे हैं। वहीं एक ताजा इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने खुद अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया कि वह दोनों प्यार में हैं।
कहा जाता है कि अंकिता और विक्की की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस को बिजनेसमैन के साथ कई बार स्पॉट भी किया गया। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने शादी की खबरों को लेकर कहा कि फिलहाल उनका शादी करने का विचार नहीं है लेकिन वह प्यार में हैं। अंकिता ने कहा, ”जब कभी भी ऐसा होगा, मैं खुद आप लोगों को निमंत्रण भेजूंगी। मैं इस वक्त कुछ भी नहीं कह सकती हूं। लेकिन अभी फिलहाल ऐसा कोई भी प्लान नहीं है। मैं इन दिनों अपने काम पर फोकस कर रही हूं।” विक्की के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, ”वह एक अच्छा लड़का है। वह बिलासपुर का एक बिजनेसमैन है। हां मैं उनके साथ प्यार में हूं, आप सभी लोगों को सही समय आने पर सभी चीजों का पता चल जाएगा।”
अंकिता ने प्यार, रिश्ता और शादी के बारे में कहा, ”प्यार मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं इसमें विश्वास करती हूं। रिश्ता भी काफी मायने रखता है क्योंकि यह आपको किसी के साथ बांधे रखता है। शादी हमेशा से मेरा सपना रहा है। मैं हमेशा से शादी करना चाहती हूं। लेकिन इस वक्त मेरी प्रियॉरिटीज बदल गई हैं। मैं फिलहाल फिल्मों के बारे में सोच रही हूं।” बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने छह सालों के रिश्ते को 2016 में तोड़ दिया था।