25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अबतक 42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ‘मणिकर्णिका’ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा किया है। तो वहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई का किरदार निभाया है। इस फिल्म में पहले सोनू सूद भी नजर आने वाले थे। इस फिल्म में सोनू वीर योद्धा सदाशिव का रोल निभाने वाले थे। लेकिन अपने कैरेक्टर की शूटिंग करने के बाद सोनू ने यह फिल्म छोड़ दी थी। अब सोनू के लुक का एक वीडियो लीक हो गया है।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट missmalini.com ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनू सूद लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू शर्टलेस होने के साथ ही जनेऊ धारण किया है। सोनू की बॉडी का लुक फिल्म सिंबा में उनकी बॉडी से मैच कर रही है। सोनू के फिल्म ने अलग होने के बाद अभिनेता जीशान अयूब ने सदाशिव का रोल अदा किया है।

कंगना ने सोनू के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं और सोनू बीते एक साल से नहीं मिले। सोनू अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उन्होंने जो हमें डेट्स दी थीं, उसमें भी वह सेट पर नहीं आए। मेकर्स ने उन्हें फिल्म दिखाई और पैचवर्क के लिए कहानी भी सुनाई। सोनू ने लेकिन मुझसे मिलने से इंकार कर दिया था।” सोनू पर आरोप लगाते हुए कंगना ने यह भी कहा था, ”सोनू एक महिला निर्देशक के अंडर काम नहीं करना चाहते हैं। मणिकर्णिका की पूरी टीम मुझ पर भरोसा करती है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सोनू को मुझ पर भरोसा नहीं है।”

कंगना की बात के जवाब में सोनू ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ”निर्देशक का जेंडर मुद्दा नहीं है। फिल्म छोड़ने का असली कारण निर्देशक की क्षमता है। इन दोनों पर असमंजस न करें।” सोनू ने कहा था, ”मैंने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर डायरेक्टर फराह खान के साथ की थी। वह एक सक्षम महिला निर्देशक हैं। जब कंगना और डायरेक्टर के बीच चीजें ठीक नहीं थी तो मैं चाहता था कि कुछ सीन दोबारा से शूट किये जाएं क्योंकि मेरा मानना था कि दोबारा में वह सीन अच्छे हो जाएंगे। जब एडिटिंग हुई तो वह सीन फिल्म में थे ही नहीं। मुझे उस वक्त लगा कि मेरी मेहनत बेकार गई और मैं परेशान हो गया। जब मुझसे दोबारा सीन शूट करने की बात कही गई तो मैंने इंकार कर दिया।”

PHOTOS: बेबाक होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं कंगना रनौत[/caption]