Manikarnika Movie Review and Release Updates:   कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में कंगना रनौत के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही पब्लिक का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मणिकर्णिका फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। पीरियड ड्रामा और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं। फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा किया है। अपनी डेब्यू फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी झलकारी बाई का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्शन के साथ ही ग्राफिक्स का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। 125 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों का कहना है कि ओपनिंग डे पर 12-13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

Live Blog

Highlights

    13:03 (IST)25 Jan 2019
    मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जहां कुछ लोगों को पॉवरफुल लग रही है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक्शन शानदार हैं लेकिन स्टोरीलाइन और डायरेक्शन कमजोर है।

    12:34 (IST)25 Jan 2019
    मणिकर्णिका ने जीता दिल

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि ट्रेलर केवल एक ट्रेलर है, फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर ही देखें।

    12:15 (IST)25 Jan 2019
    ऋतिक हो रहे ट्रोल

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से एक पोस्टर के जरिए लोग ऋतिक रोशन को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक तीर से कंगना ऋतिक के करियर पर निशाना साध रही हैं।

    11:56 (IST)25 Jan 2019
    साल 2019 की ब्लॉकबस्टर!

    मणिकर्णिका फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि साल 2019 की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में मणिकर्णिका और भारत हैं। लेकिन मणिकर्णिका पहले नंबर पर होगी।

    11:31 (IST)25 Jan 2019
    कंगना को नेशनल अवॉर्ड?

    मणिकर्णिका फिल्म को लेकर लोग कंगना रनौत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना की एक्टिंग को देखकर लगता है कि तीसरा नेशनल अवॉर्ड उनके नाम हो सकता है।

    11:10 (IST)25 Jan 2019
    ओपनिंग डे की कमाई

    कंगना रनौत की मणिकर्णिका को लेकर ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाए हैं कि फिल्म पहले दिन 12-13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे को लेकर कहना है कि फिल्म 4-5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।

    10:46 (IST)25 Jan 2019
    कंगना के फैन्स नाराज

    कंगना रनौत को बॉलीवुड के अन्य स्टार्स की ओर से फिल्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया न मिलने से फैन्स परेशान हैं। ऐसे में कंगना के फैन्स करण जौहर का एक पुराना वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।

    10:27 (IST)25 Jan 2019
    मणिकर्णिका वर्सेज ठाकरे

    मणिकर्णिका के साथ में आज सिनेमाघरों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंगना की फिल्म नवाज की फिल्म पर भारी पड़ सकती है। ठाकरे दिवंगत राजनेता बाला साहब ठाकरे की बायोपिक है।

    10:10 (IST)25 Jan 2019
    ऋतिक बने वजह!

    कंगना के फैन्स का कहना है कि कोई भी Manikarnika की तारीफ नहीं कर रहा है क्योंकि ऋतिक रोशन से झगड़ा हुआ था। फैन्स का यह भी कहना है कि बॉलीवुड के लोग हमेशा से एक तरफा ही फिल्मों को प्रमोट करते हैं।

    09:57 (IST)25 Jan 2019
    झलकारी बाई बनीं अंकिता की भी तारीफ

    अंकिता लोखंडे ने फिल्म में झलकारी बाई का रोल बखूबी अदा किया है। पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता की भी जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि इससे अच्छी उन्हें डेब्यू फिल्म नहीं मिल सकती थी।

    09:30 (IST)25 Jan 2019
    फिल्म को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स

    मणिकर्णिका को लेकर जो पब्लिक का रिस्पॉन्स सामने आ रहा है उसमें लोग फिल्म को पॉवरफुल बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म का निर्देशन सही तरीके से और स्क्रीनप्ले प्रभावित करने वाला है। मणिकर्णिका एक विजेता है और कंगना एक योद्धा, आप एक विनर हैं।

    09:23 (IST)25 Jan 2019
    कंगना रियल फाइटर

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर एक्ट्रेस के फैन्स का कहना है कि कंगना असल जिंदगी में भी एक फाइटर हैं और उन्होंने फिल्म में भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।