Manikarnika Movie Review: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika -The Queen Of Jhansi) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कंगना की फिल्म के ट्रेलर का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। फिल्म में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे लीड भूमिका में हैं। ट्रेलर में झांसी की रानी बनीं कंगना रनौत का एकदम अलग अवतार देखने को मिला है। वहीं अपनी डेब्यू फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे झलकारी बाई का रोल निभा रही हैं।
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से झांसी को उसकी रानी मिलती है? अंग्रेज झांसी में अपना वर्चस्व चाहते थे, वहीं दूसरी ओर झांसी को अभी तक उसके उत्तराधिकारी की तलाश थी। मनु यानि कंगना रनौत की शादी होती है जिसके बाद नियमों के मुताबिक राजकुमारी को नया नाम लक्ष्मी दिया जाता है। जिसके बाद लक्ष्मीबाई बनकर कंगना अंग्रेजों पर कहर बरपाती हैं। फिल्म में अंग्रेजी सेना और कंगना रनौत के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है। फिल्म में कंगना का भी लुक और अवतार देखने लायक है। रोमांच से भरपूर कंगना फिल्म में घुड़सवारी और तलवारबाजी करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 15-20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
मणिकर्णिका फिल्म के कई डायलॉग शानदार हैं। एक डायलॉग में कंगना कहती हैं कि हम लड़ेंगे, आखिरी सांस तक लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी आजादी का जश्न मना सके। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में ‘मणिकर्णिका’ को बयां किया है। फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत और राधा कृष्णा ने किया है। दरअसल फिल्म डायरेक्टर केतान मेहता ने यह आरोप लगाया था कि इस फिल्म का आइडिया उनका था, जिसे चोरी किया गया था। इस संबंध में केतान ने कंगना को कानूनी नोटिस भी भेजा था। केतन के अनुसार, ”पहले ये फिल्म ‘Jhansi ki Rani: The Warrior Queen’ के नाम से बनने वाली थी। फिल्म के संबंध में केतान और कंगना की मीटिंग भी हुई थी। इस फिल्म के लिए कंगना ने हामी भी भर दी थी लेकिन बाद में कंगना ने किसी दूसरे के साथ फिल्म बनाने का फैसला ले लिया था।”