Manikarnika Box Office Collection Day 6: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। महिला प्रधान फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने रिलीज के पांचवें दिन ही 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। ट्रेड पंडितों ने कंगना रनौत की फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते रहेगी। हालांकि शुक्रवार को रिलीज होने वाली अनिल कपूर स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा ऐसा लगा कंगना की फिल्म के बिजनेस में असर डाल सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘मणिकर्णिका’ फिल्म के कमाई के आंकड़े जारी किये हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक, ”मणिकर्णिका ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है। सकारात्मक फीडबैक के बावजूद भी फिल्म को कुछ क्रिटिक्स अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कुछ नहीं। दूसरी वीक फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है।” दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मणिकर्णिका’ ने शुक्रवार को 8 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। वीकेंड में फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और फिल्म ने शनिवार को 18 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए। रविवार को मणिकर्णिका ने 15 करोड़ 70 लाख रुपए का बिजनेस किया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना था कि ‘मणिकर्णिका’ के लिए पहला वीकडेज यानि सोमवार कमाई के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था। सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए। मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ 75 लाख रुपए का कारोबार किया। बुधवार को फिल्म ने 4 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 56 करोड़ 90 लाख रुपए हो गया है। फिल्म तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी ठीक-ठाक कमाई करने में सफल हो रही है। ‘मणिकर्णिका’ फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अबतक $ 2 mn (भारतीय मुद्रा में 14 करोड़ 24 लाख रुपए) की ज्यादा की कमाई की है।