Manikarnika Box Office Collection Day 5: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। ‘मणिकर्णिका’ ने रिलीज के चार दिनों के भीतर 47 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट ‘मणिकर्णिका’ की कमाई के ग्राफ को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म पहले वीक में 60 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किये हैं।

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ‘मणिकर्णिका’ ने सोमवार को डिसेंट कमाई की है। फिल्म की चौथे दिन की कमाई में पहले दिन की तुलना में 41 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। ट्रेंड्स की मानें तो पहले वीक में फिल्म 60 करोड़ के करीब पहुंच सकती है। अब दिन के हिसाब से ‘मणिकर्णिका’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 18 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानि शनिवार (26 जनवरी) छुट्टी का फिल्म को भरपूर फायदा मिला और फिल्म ने 18 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार की शानदार कमाई के साथ ही ‘मणिकर्णिका’ सिंगल डे पर महिला केंद्रित सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। रविवार को फिल्म ने 15 करोड़ 70 लाख रुपए कमाए। सोमवार को फिल्म ने पांच करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया। मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ 75 लाख रुपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 52 करोड़ 40 लाख रुपए हो गया है।

पांचवें दिन यानि मंगलवार की कमाई के आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है। लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म 4-5 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो ‘मणिकर्णिका’ 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। बता दें कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे में भी लीड भूमिका में हैं।