Manikarnika Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। जहां एक ओर कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी ओर नए रिकॉर्ड बनाने में भी सफल हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘मणिकर्णिका’ फिल्म के कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक, ”मणिकर्णिका का वीकेंड शानदार रहा है। फिल्म ने 40 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म पहले दिन से ही अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है।” तरण के मुताबिक, ”कंगना की फिल्म मणकर्णिका दिल्ली, एनसीआर, यूपी, पंजाब और राजस्थान में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।” ‘
मणिकर्णिका’ ने ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को 8 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने शनिवार को 18 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार की कमाई के साथ ही ‘मणिकर्णिका’ सिंगल डे की कमाई से एक रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल कंगना की फिल्म सिंगल डे (महिला प्रधान) पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘मणिकर्णिका’ ने रविवार को 15 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की। मणिकर्णिका ने सोमवार को 5 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन हिंदी और तमिल वर्जन को मिलाकर 47 करोड़ 65 लाख रुपए बताया जा रहा है।
‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत के अभिनय की तारीफ हो रही है। अब देखना होगा कि क्या कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ दूसरे वीक में भी अपना प्रदर्शन जारी रखती है या नहीं? ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का बजट करीब 123 करोड़ रुपए बताया जाता है।
मणिकर्णिका ने हिंदी बेल्ट में अबतक 44 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि तमिल भाषा में 1 करोड़ 49 लाख रुपए और तेलुगू भाषा में 1 करोड़ 48 लाख रुपए की कमाई की है।
कंगना की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर कहा ज रहा है कि फिल्म ने सोमवार को भी सधी कमाई की है। फिल्म की कमाई में चौथे दिन 41 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीक में 60 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी।
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने सोमवार को 5 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन हिंदी और तमिल वर्जन को मिलाकर 47 करोड़ 65 लाख रुपए बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की चौथे दिन को मिलाकर कुल कमाई 45 करोड़ 7 लाख रुपए हो गई है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि किसी भी फिल्म के लिए यह अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है।