Manikarnika Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कंगना की बहुप्रतीक्षित फिल्म होने के कारण ‘मणिकर्णिका’ को लेकर कहा जा रहा था बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना की फिल्म ने शुक्रवार यानि रिलीज के पहले दिन 8  करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

अंदाजे लगाए जा रहे थे कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिलेगा, जिसके कारण दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। ‘मणिकर्णिका’ फिल्म में कंगना की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कंगना की एक्टिंग को देखते हुए उनके फैन्स तीसरे नेशनल अवॉर्ड की मांग कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें क्वीन और तनु वेड्स मनु के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। ‘मणिकर्णिका’ को भारत में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है, इसके अलावा ये फिल्म विदेशों में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

 

Live Blog

Highlights

    15:07 (IST)27 Jan 2019
    फैन्स कुछ ऐसे एक्साइटेड आए नजर....

    मणिकर्णिका को मिल रहे अच्छे रिव्यूज से फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैन्स कुछ इस तरह के पोस्ट कर रहे  हैं...

     

    13:46 (IST)27 Jan 2019
    कंगना की फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू पर बोले फैन्स...

    कंगना के फैन्स कह रहे हैं कि फिल्म को निगेटिव रिव्यू आखिर क्यों मिल रहे हैं। ऐसे में यूजर्वस कह रहे हैं कि वह होते देश के पीएम, तो कुछ ऐसा करते ...

    13:43 (IST)27 Jan 2019
    रिव्यूज कैसे भी हों... फर्क नहीं पड़ता....

    फिल्म मणिकर्णिका को निगेटिव और पोजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। ऐसे में कंगना फैन्स का कहना है कि रिव्यूज कैसे भी आएं फिल्म देखनी तो बनती है....

     

    13:15 (IST)27 Jan 2019
    मणिकर्णिका को लेकर ये बात भी बोल रहे दर्शक....

    कंगना की फिल्म दर्शकों को पसंद आई, वहीं कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर कहा...

    12:16 (IST)27 Jan 2019
    कुछ फैन्स ने कह डाला मणिकर्णिका को 'ब्लॉकबस्टर'

    कुछ फैन्स ने कह डाला मणिकर्णिका को 'ब्लॉकबस्टर'

    12:15 (IST)27 Jan 2019
    कुछ 'ठाकरे' को बोले बोरिंग, तो किसी को 'मणिकर्णिका' लगी 'डिजास्टर'

    कुछ लोगों को मणिकर्णिका खास नहीं भायी....

    11:25 (IST)27 Jan 2019
    मणिकर्णिका ने दूसरे दिन कर ली है इतनी कमाई...

    मणिकर्णिका ने दूसरे दिन कर ली है इतनी कमाई...

    11:19 (IST)27 Jan 2019
    'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' में से चुनाव कर रहे फैन्स

    'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' किसे देखने जाएं पूछ रहे फैन्स...

    11:16 (IST)27 Jan 2019
    कंगना की फिल्म को लेकर क्या कह रही ऑडियंस जानें...

    कंगना की फिल्म को लेकर क्या कह रही ऑडियंस जानें...

    11:02 (IST)27 Jan 2019
    इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई कंगना की फिल्म, दर्शकों में दिखी कम एक्साइटमेंट

    इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई कंगनाकी फिल्म, दर्शकों में दिखी कम एक्साइटमेंट

    10:32 (IST)27 Jan 2019
    कंगना के काम के मुरीद हुए फैन्स...

    मणिकर्णिका में कंगना की अदाकारी और उनके डायरेक्शन के लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं..

    10:29 (IST)27 Jan 2019
    माना जा रहा है दूसरे दिन में कुछ ऐसा धमाल करेगी 'मणिकर्णिका'

    माना जा रहा है दूसरे दिन में कुछ ऐसा धमाल करेगी मणिकर्णिका

    09:55 (IST)27 Jan 2019
    कितनी दूर जाएगी कंगना की 'मणिकर्णिका'

    बता दें, 'सिंबा' अबतक 230 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। तो वहीं 'उरी' ने भी 130 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। देखना यह है कि मणिकर्णिका कितनी दूर तक जाती है और कहां जाकर धक जाती है।

    09:49 (IST)27 Jan 2019
    कंगना की फिल्म भी रचेगी इतिहास!

    पिछले कई महीनों से बॉक्स ऑफिस में कुछ फिल्मों ने खूब धमाल मचाया है। यदि साल के पहले महीने में रिलीज हुई फिल्मों की बात की जाए तो विक्की कौशल की 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। वहीं साल की आखिरी फिल्म सिंबा ने भी बड़े पर्दे पर एक्शन से खूब धमाल मचाया। वहीं कंगना की ये एक्शन फिल्म भी इन दोनों फिल्मों की राह पर है। माना जा रहा है कंगना की फिल्म भी कोई न कोई कमाल करके जरूर दिखाएगी। 

    09:47 (IST)27 Jan 2019
    ऐसे हो सकता है कंगना की फिल्म को फायदा

    कंगना की फिल्म इतिहास से जुड़ी हुई है।  वहीं फिल्म रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज की गई। ऐसे में इस फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कंगना की फिल्म को आने वाले दिनों में माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल सकता है।

    09:39 (IST)27 Jan 2019
    रिकॉर्ड तोड़ने में चूकी कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका'

    फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। महिला प्रधान फिल्म 'मणिकर्णिका' से पहले महिला केंद्रित फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की थी। हालांकि कंगना की फिल्म यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है।

    09:38 (IST)27 Jan 2019
    कंगना की फिल्म ने की धमाकेदार कमाई...

    महिला प्रधान फिल्म 'मणिकर्णिका' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दर्शक इस वक्त ऐसी फिल्में देखने के इच्छुक हैं। ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी रकम कमाई है।