Manikarnika Box Office Collection Prediction: रिपब्लिक डे के मौके पर यानि 25 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ ने दस्तक दी है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है। हालांकि ठाकरे के मेकर्स फिल्म को अकेले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन मणिकर्णिका की रिलीज डेट आगे न खिसकाए जाने से दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई हैं। 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर माना जा रहा है कि कंगना की फिल्म को हॉली-डे का लाभ मिलेगा। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि मणिकर्णिका फिल्म की कमाई का ग्राफ 26 और 27 जनवरी को काफी ऊंचा हो जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर का मानना है कि कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ ओपनिंग डे पर 12-13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। जौहर ने बताया, ”ठाकरे और मणिकर्णिका दोनों ही फिल्में बायोपिक हैं। इसलिए मेरा विचार है कि दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं है। महिला प्रधान फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ओपनिंग डे पर 12-13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इस हिसाब से यह एक अच्छी शुरुआत होगी।” रिलीज फैक्टर के बात में बात करते हुए जौहर ने कहा, ”मणिकर्णिका उस वक्त रिलीज हुई है जब देश की जनता देशभक्ति मोड में है और केवल यह फिल्म ही उनकी भावनाओं को बढ़ा सकती है। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों ने बीच उत्साह बढ़ा दिया था। वहीं कंगना रनौत की भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। जिसका चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।”
मणिकर्णिका उन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसे कई फिल्ममेकर दर्शकों के सामने लाना चाहते थे। इस ट्रेंड के बारे में गिरिश ने कहा, ”भारत की संस्कृति से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं जिन्हें जनता से अच्छे से रिलेट कर सकती है। यहां तक कि जो स्टूडेंट इतिहास के विषय में इन कहानियों को पढ़ते हैं। वे भी इन कहानियों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।” बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत ने फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा किया है तो वहीं अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई की भूमिका निभाई है।