South Psychological Thriller Movies OTT: साउथ फिल्मों का क्रेज आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्शक उनके हर जॉनर की मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं। फिर चाहें वह एक्शन हो, कॉमेडी हो, हॉरर हो या साइकोलॉजिकल थ्रिलर। तमिल भाषा में बनी उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘रतसासन’ को भी दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में विष्णु विशाल, अमला पॉल के साथ कई स्टार्स नजर आए।

ऐसे में अगर आपको भी यह मूवी पसंद आई और अब ओटीटी पर इसी तरह की मूवीज खोज रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में। साउथ की इन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों में दर्शकों को भरपूर सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। साथ ही कुछ मूवीज का तो क्लाइमैक्स ही आपके रोंगटे खड़े कर देगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्में ‘रतसासन’ जैसी मूवी को भी मात देती हैं।

‘तुम तो ऐसी हो…’, फिल्मों में नेगेटिव भूमिका निभाने पर दीपशिखा नागपाल को किया गया जज, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी बेटी सीडी तोड़ती थी

मंगलावरम (Mangalavaaram)

अजय भूपति के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘मंगलावरम’ थ्रिलर मिस्ट्री है, जिसमें पायल राजपूत, नंदिता श्वेता, दिव्या पिल्लई, अजमल और रवींद्र विजय समेत कई स्टार्स अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी आपका दिमाग हिला कर रख देगी और लास्ट तक देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बता दें कि आईएमडीबी पर इसे 6.8 की रेटिंग मिली हुई है।

ऑपरेशन रावण (Operation Raavan)

रक्षित अटलुरी, संगीताथना विपिन और रघु कुंचे स्टारर फिल्म ‘ऑपरेशन रावण’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें लोगों को एक ऐसे साइको किलर की कहानी देखने को मिलेगी, जो उन लड़कियों को किडनैप करता है, जिनकी शादी होने वाली है। फिर वह उनके साथ गलत काम करके उन्हें मार देता है। इसके बाद फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं और इस मूवी को अहा ओटीटी पर देखा जा सकता है।

कुट्टरामे थंडानाई (Kuttrame Thandanai)

साल 2016 में रिलीज हुई इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में विदार्थ, पूजा देवरिया और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में नजर आए। वहीं, सपोर्टिंग रोल में जी मारीमुथि, योगी बाबू, रहमान नासर समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म का डायरेक्शन एम मणिकंदन ने किया। ‘कुट्टरामे थंडानाई’ की कहानी की बात करें, तो शुरुआत में आपको ये काफी स्लो लग सकती है। इसमें एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, जिसकी आंखों की रोशनी जा रही है और उसे एक दुर्लभ बीमारी है। इसे भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

किष्किंधा कांडम (Kishkindha Kaandam)

‘किष्किंधा कांडम’ को दिनजीथ अय्याथन ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में अपर्णा बालमुरली, आसिफ अली और विजयराघवन समेत कई शानदार स्टार्स नजर आए। इस फिल्म का नाम ‘रामायण’ के किष्किंधा कांड से प्रेरित है। वहीं, मूवी की कहानी की बात करें, तो इसमें जंगल एरिया में रहने वाले लोगों की स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में एक एनजीओ में काम करने वाले कर्मचारी की शादी हो रही है और उसके पिता रिटायर्ड आर्मी अधिकारी हैं, जिन्हें भूलने की है। इसमें कुछ ऐसे टर्न्स भी है, जो काफी हैरान कर देने वाले हैं, इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

अथिरान (Athiran)

साई पल्लवी और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘अथिरान’ साउथ की बेहतरीन मूवीज में से एक है, जिसमें एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी, जो आपको हैरान कर देगी। स्टोरी की बात करें, तो इसमें एक मानसिक रोगी लड़की एक मानसिक रोगी लड़के से ही प्यार करती है और हमेशा उसके साथ रहना चाहती है, लेकिन लोग उनके बीच में आ जाते हैं। फिर जो इसमें ट्विस्ट आएगा वह दिमाग घूमा देगा। इस मूवी को हॉटस्टार के साथ यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।

LIVE: दिल्ली में आज होगा करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार, इस दिन रखी जाएगी प्रार्थना सभा