Happy New Year 2020, Mandira Bedi: मंदिरा बेदी फुकेत (Phuket ) में नए साल का पहला दिन एंजॉय कर रही हैं। मंदिरा बेदी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें मंदिरा ब्लू बिकिनी पहने बीच में मस्ती करती दिख रही हैं। पोज मारते हुए मंदिरा बाहें फैलाए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसे तरह तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर मंदिरा की ये तस्वीर सामने आते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।

कहा जाने लगा कि मंदिरा नए साल पर कोई ऐसे कपड़े पहनता है क्या? किसी ने कहा इतने पैसे कहां लेकर जाओगी कपड़े खरीद लेते अपने लिए। कोई सेलेब्स को सुनाते हुए बोला- पैसे यहां कमाते हैं और खर्च बाहर जाकर करते हैं। मंदिरा के कपड़ोंको लेकर ज्यादातर निगेटिव कमेंट्स आते दिखे।

एक यूजर बोलता कि इंडिया का कल्चर खराब कर रही हो। ऐसे में मंदिरा का एक फैन उनका पक्ष लेते बोल पड़ा- अरे वाह फुकेट में इंडिया का कल्चर कपड़ेपहन के खराब हो रहा है, गजब। इसके बाद मंदिरा के फैंस उनका सपोर्ट करते हुए आगे आने लगे औऱ बोले मंदिरा आप इंस्पिरेशन हो, अपनी बोल्डनेस से आप हमें इंस्पायर करती रहें।

मंदिरा बेदी की थाईलैंड, फुकेत से और भी तस्वीरें सामने आई हैं जो खुद एक्ट्रेस ने शेयर की है। उन तस्वीरों में मंदिरा हमेशा की तरह फिटनेस फ्रीक नजर आ रही हैं।

 

मंदिरा बेदी ने अपनी एक्सरसाइज करते हुए भी एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में मंदिरा हेंड स्टैंड करती दिख रही हैं। मंदिरा अपने फैंस के बीच अपनी फिटनेस को लेकर खासा चर्चा में रहती हैं। मंदिरा बेदी अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए खूब मेहनत करती हैं और लोगों को इंस्पायर करती हैं।