ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र चलता है। इन दिनों सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साल 2025 समाप्त होने वाला है और इससे पहले बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसने रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। साथ ही, सीरीज को ओटीटी पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है। आइए इसका नाम आपके साथ शेयर करते हैं, ताकि आप इसका लुत्फ घर बैठे उठा पाए।
नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज की लिस्ट में कई चर्चित कलाकारों की वेब सीरीज को शामिल किया जाता है, लेकिन चुनिंदा ऐसी होती है जिनकी दमदार कहानी उन्हें अलग पहचान दिलवा देती है। यहां बात 8 एपिसोड वाली एक सीरीज की कर रहे हैं, जिसकी स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को जीतने का काम इस साल किया था।
25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर एक मजेदार सीरीज को रिलीज किया गया। सीरीज की कहानी रहस्य और सस्पेंस से भरपूर है, जिसे 8 एपिसोड में पेश किया गया। इसमें चरणदासपुर नामक एक गांव की कहानी को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है, जिसके जंगलों में कई हैरान करने वाले राज दफन हैं। अगर आप अभी तक सीरीज के नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो बता दें कि यह वाणी कपूर स्टारर ‘मंडला मर्डर्स’ है।
इस सीरीज ने मजबूत कहानी की बदौलत दर्शकों को इंप्रेस किया और यही कारण रहा कि नेटफ्लिक्स की टॉप सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल किकया जाता है। आईएमडीबी रेटिंग के बारे में बता दें कि वेब सीरीज को 10 में से 6.4 के रेटिंग मिली। अगर आपने इसका लुत्फ अभी तक नहीं उठाया है, तो वीकेंड पर सीरीज को ट्राई कर सकते हैं। गौर करने की बात है कि इसे देखने के दौरान आपको बोरियत महसूस बिल्कुल भी नहीं होगी। इतना ही नहीं, एपिसोड आगे बढ़ने के साथ सस्पेंस और ज्यादा तगड़ा होता जाता है।
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी नहीं, निर्मला के प्यार में दीवाने हो गए थे रजनीकांत, उसी के कारण आज बने हैं सुपरस्टार
