Man vs Wild Live Streaming PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी के शो ‘Man vs Wild’ में Bear Grylls के साथ एडवेंचर करते नजर आने वाले हैं। ये शो देखने के पीएम मोदी के फैंस बेहद उतावले हैं। सोशल मीडिया के हर प्लैटफॉर्म पर इस वक्त पीएम मोदी के Man vs Wild एपिसोड की जोरदार चर्चा हो रही है। ऐसे में कब और कहां देखें Bear Grylls और पीएम मोदी का ये स्पेशल एपिसोड आइए जानते हैं।
आज रात 9 बजे पीएम मोदी और Bear Grylls को आप अपने टीवी सेट्स में डिस्कवरी चैनल पर देख पाएंगे। ऐसे में पीएम मोदी Bear Grylls संग उत्तराखंड के जिम कॉरबेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में आज कुछ तूफानी करते नजर आएंगे। अगर आप भारत में ही हैं तो आप पीएम मोदी को Discovery India चैनल पर देख सकेंगे।
टीवी पर कैसे देखें:-
केबल नेटवर्क और डिश सेटेलाइट वाले लोग चैनल के जरिए इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन आपने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है या नहीं बस इस बात का ध्यान रखिएगा। नहीं तो ये शो आपके टीवी पर प्रसारित नहीं हो पाएगा। अगर आप इस शो को देश के बाहर देख रहे हैं तो ‘Man vs Wild’ मेन चैनल Discovery पर देखा जा सकता है। बता दें करीब 180 देशों में ग्लोबली इस शो को ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है।
फोन पर कैसे देखें:-
अगर आप टाटा स्काई (TataSky ) या सेटेलाइट नेटवर्क के सब्सक्राइबर हैं तो आप लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) अपने फोन में भी देख सकते हैं। आप Man vs Wild के एपिसोड को चैनल सब्सक्राइब कर अपने फोन में आराम से बिना रुकावट के देख सकते हैं। एयरटल (Airtel ) कनेक्शन वाले लोग भी सब्सक्रिप्शन के जरिए अपने टीवी औऱ फोन में Man vs Wild का एपिसोड देख सकते हैं।

