कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कपिल का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) सिर्फ दर्शकों ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के बीच भी खासा पॉपुलर है। हर बड़ी से बड़ी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए स्टार्स कपिल के शो में आते हैं।
कपिल की परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब हंसाती है। कपिल शर्मा का यह शो कई साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन हाल ही में कपिल के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जिसमें कपिल टेलीप्रॉम्पटर पर देखकर जोक्स पढ़ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से कपिल का शो ट्रोल्स के निशाने पर आ गया और लोगों ने कपिल शर्मा की कॉमेडी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
कपिल शर्मा का वायरल वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें यूजर ने वीडियो को जूम करके दिखाया तो कपिल शर्मा टेलीप्रॉम्प्टर का सहारा लेकर बोलते नजर आ रहे हैं। सेट पर एक विंडो है, उसके रिफ्लेक्शन में टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट नजर आ रही है। यूजर्स की पार की नजरों से यह टेलीप्रॉम्प्टर छिपा नहीं। यूजर ने वीडियो में कपिल के टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करने पर हैरानी जताई। कपिल के फैंस को लगता था कि कपिल जो भी जोक्स बोलते हैं वह खुद से क्रैक करते हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद कपिल के फैंस का यह भ्रम टूट गया।
कपिल को मिला फैंस का सपोर्ट
कपिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जहां यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स और फैंस ने कॉमेडियन का सपोर्ट भी किया है। भारती नाम की यूजर ने कपिल को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘मुझे लगता था कि खुद बोल रहे हैं, लेकिन यह तो टेलीप्रॉम्प्टर में देखकर पढ़ते हैं। शीशे में सब दिख रहा है।’
आकाश नाम के यूजर ने कपिल का सपोर्ट करते हुए लिखा कि ‘यह जरूरी प्रोसेस है भाई। अगर आप लाइव परफॉर्म कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि कोई गलती न हो। इसलिए यह जरूरी है। नहीं तो इससे न सिर्फ डायरेक्टर का काम खराब होगा, बल्कि समय भी बर्बाद होगा।’धीरज नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘हां बहुत आसान है टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल कर बोलना। तुम भी कर लो फेमस हो जाओ’