सलमान के लिए उनके फैन्स की दीवानगी के तो आपने कई किस्से सुने होंगे। लेकिन हिमाचल से एक अलग ही खबर सामने आ रही हैं। यहां एक शख्स ने सलमान की फैन अपनी पत्नी को खुश करने के लिए सुल्तान के एक शो की सारी टिकट्स ही खरीद डालीं। हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले शंकर मुसाफिर अपनी पत्नी को सुल्तान दिखाना चाहते थे। अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने गुरकुल मॉल में एक शो की सारी की सारी टिकटें खरीद लीं। ताकि वो अपनी वाइफ के साथ आराम से बैठ कर फिल्म देख सकें।
मॉल के एमडी अमित ठाकुर ने बताया, जब शंकर ने टिकट्स बुक कीं तो हमें लगा कि वो 120 लोगों के साथ फिल्म देखने आएंगे। लेकिन जब वो अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने पहुंचे तो हम देखकर हैरान रह गए।