Mamta Kulkarni On Semi Nude Photoshoot: ‘करण अर्जुन’ फिल्म की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इंडस्ट्री से संन्यास ले चुकी हैं और अब वह महामंडलेश्वर बनने को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें लोगों के साथ शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 23 साल तक तपस्या की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सेमी-न्यूड फोटोशूट पर भी खुलकर बात की है।

अपने सेमी-न्यूड फोटोशूट पर ममता ने कही ये बात

ममता कुलकर्णी हाल ही में ‘आप की अदालत’ शो का हिस्सा बनी, जहां उनसे उनके अपने सेमी-न्यूड फोटोशूट को लेकर भी सवाल किया गया। एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपने ‘स्टारडस्ट’ के लिए कवर फोटो की, जो सेमी-न्यूड थी, जिसे हम टॉपलेस भी कह सकते हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि जब ये स्टारडस्ट के लोग आए थे मेरे पास, तो ये डेमी मूर का फोटो लेकर आए थे मेरे पास। आप देखोगे, तो कसम से उसमें मुझे कोई अश्लीलता नहीं दिखाई दी।

Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ‘देवा’ ने किया 10 करोड़ का आंकड़ा पार

इसके आगे ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैं उस समय काफी मासूम थी और उस समय मेरी स्कूलिंग हुई थी और मैं 9वीं क्लास में थी। मैंने उस समय एक स्टेटमेंट भी दिया था कि अभी भी वर्जिन हूं, लेकिन लोगों को ये हजम नहीं हुआ, क्योंकि उनके हिसाब से बॉलीवुड में कोई कुछ भी करके आता है, कैसे भी करके और वो लोग आते भी होंगे करते भी होंगे ऐसा, जो शायद उनके लिए… पैसे के लिए बॉलीवुड में आए होंगे या उनकी कोई जरूरत होगी।

मुझे नहीं थी कोई जानकारी

हालांकि, मेरा तो ऐसा कुछ भी नहीं था, क्योंकि मैं खाते-पीते घर से आई थी। मेरे पिता ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे 35 साल ठाणे के, तो मुझे कोई ऐसी जरूरत नहीं थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं सेक्स के बारे में कुछ नहीं जानती थी। जब तक मैं सेक्स के बारे में नहीं जानते थी, मुझे नहीं पता था न्यूडिटी क्या होती है, अश्लील क्या होता है। आप यकीन करोगे मैंने 23 सालों में कोई पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखी है।

फेमस गाने को लेकर किया सवाल

इसके बाद एक्ट्रेस से उनके फेमस सॉन्ग ‘छत पर सोया था…’ गाने को लेकर भी सवाल किया गया कि क्या उस समय वह इसके बारे में जानती थीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आप किसी भी डांसर से पूछ लीजिए या चाहें माधुरी दीक्षित से पूछ लीजिए वो यही बोलेंगे कि हमने लाइन नहीं सुनी हैं। डांसर सिर्फ स्टेप करते हैं। मुझे सिर्फ उसके स्टेप पता थे, लिरिक्स नहीं।

क्या पैसे देकर महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी? एक्ट्रेस ने खुद को बताया मां काली का प्रतीक स्वरूप