दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। विवेक अग्निहोत्री पर कई बार निशाना साध चुके प्रकाश राज ने ममूटी को उनकी फिल्म ‘ब्रमयुगम’ के लिए नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करके सरकार पर निशाना साधा है।
मलयालम सुपरस्टार ममूटी को 55वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस पर जूरी अध्यक्ष और अभिनेता प्रकाश राज ने सोमवार, 3 नवंबर को मीडिया से बातचीत में प्रतिक्रिया दी और इशारों-इशारों में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सरकार पर तंज कसा।
प्रकाश राज ने कहा, “मुझे ये कहने में कोई आपत्ति नहीं कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ समझौता किया जाता है। केरल के जूरी अध्यक्ष के तौर पर मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे बतौर आउटसाइडर बुलाया और भरोसा दिलाया कि किसी तरह का दबाव नहीं होगा। हमें स्वतंत्र रूप से फैसला लेने दिया गया।”
चेतन भगत बोले: बिना फोटो खिंचवाए बॉलीवुड स्टार्स नहीं खा पाते हैं खाना, ‘ये मानसिक बीमारी है’
उन्होंने आगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम लिए बिना कहा, “नेशनल अवॉर्ड्स में ऐसा नहीं होता। जब फाइल्स और पाइल्स जैसी फिल्मों को ढेरों अवॉर्ड मिलते हैं, तो लगता है कि जूरी और सरकार दोनों ही ईमानदार फैसले नहीं ले रहे। ऐसे माहौल में ममूटी जैसे कलाकार को नज़रअंदाज किया जाना दुखद है।”
ममूटी का अवॉर्ड रिकॉर्ड: ममूटी पहले ही तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। फैंस का मानना है कि कई बार उनके शानदार अभिनय को नजरअंदाज किया गया। इस बार उन्हें फिल्म ‘ब्रमयुगम’ के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर चुना गया है। यह उनके करियर का सातवां स्टेट अवॉर्ड है।
आपको बता दें अपने शानदार काम के लिए ममूटी ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , सात केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, चौदह फिल्मफेयर पुरस्कार, ग्यारह केरल फिल्म क्रिटिक्स पुरस्कार और पांच एशियानेट फिल्म पुरस्कार जीते हैं।
