Aparna Nair Dead: मलयालम इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस (Malyalam Actress) अपर्णा नायर (Aparna Nair) का निधन हो गया है। उन्होंने 31 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस अपने पीछे से पति और दो बच्चों को दुनिया में अकेला छोड़ गईं। अपर्णा के यूं निधन की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। मौत से पहले उन्होंने बेटी पर खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने निधन के कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट भी शेयर की थी। उनके निधन के बाद परिवारवाले और फैंस गहरे सदमे में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपर्णा का शव गुरुवार की शाम को तिरुवनंतपुरम में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उनका शव घर में लटका मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, वो पहले ही अपना दम तोड़ चुकी थीं। डॉक्टरों ने भी अपर्णा को मृत घोषित कर दिया था। ओनमनोरमा के मुताबिक, करमना पुलिस ने अननैचुरल डेथ का मुकदमा दर्ज किया है।
निधन से पहले बेटी पर लुटाया था प्यार
इसके साथ ही अपर्णा नायर ने निधन से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी पर खूब प्यार लुटाते हुए पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बेटी की प्यारी तस्वीर का एक असेंबल वीडियो शेयर किया था। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी उन्नी, प्लेफुल लिटिल वन।’ आपको बता दें कि अपर्णा की सोशल मीडिया प्रोफाइल केवल पति और बेटी के साथ क्यूट यादों से भरी हुई है। यहां आपको बेटी और पति के साथ बिताए हर लम्हें की यादगार तस्वीरें और वीडियोज देखने के लिए मिल जाएंगे। एक पोस्ट में उन्होंने अपने पति संजीत को अपनी ताकत बताया था।
इन टीवी सीरियल्स और फिल्मों में किया है काम
अब अगर अपर्णा नायर की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘चंदनमाझा’, ‘आत्मसाखी’, ‘मैथिली वीन्दुम वरुम’ और ‘देवस्पर्शम’ जैसे कई टीवी शोज शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘मेघतीर्थम’, ‘मुथुगौ’, ‘अचायन्स’, ‘कोडथी समक्षम बालन वकील’ और ‘कल्कि’ जैसी फिल्मों में काम किया है।