90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर चर्चा में हैं। वो लंबे समय के बाद फिल्मों में नजर आईं। इसमें उनकी और एक्टर विजय राज की केमिस्ट्री कमाल की रही। इस मूवी का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। उन्होंने एक समय पर फिल्म ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसमें उनका और इमरान हाशमी का इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा था। इससे उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। ऐसे में अब उन्होंने साउथ फिल्मों में काम करने का अनुभव भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड कर दी थी, जिसे जानकर वो शॉक्ड रह गई थीं।
दरअसल, मल्लिका शेरावत ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्म में एक फिल्म निर्माता के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया था। एक्ट्रेस ने याद किया कि वो एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें एक निर्देशक ने उनसे अपना ग्लैमरस अंदाज देखने के लिए कहा था।
मल्लिका शेरावत ने बताया कि वो साउथ में एक गाना कर रही थीं। उनके पास डायरेक्टर आए और उनसे बोले थे कि वो देखना चाहते हैं कि एक्ट्रेस कितनी हॉट हैं। इस पर एक्ट्रेस ने उनसे कहा था कि ठीक है। फिर सामने से उनको सीन के बारे में समझाया गया कि हीरो उनकी कमर पर रोटियां सेकेगा।
मल्लिका शेरवत ने किया था इनकार
मल्लिका शेरावत अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि वो ये दिखाना चाह रहे थे कि एक महिला कितनी हॉट है। डायरेक्टर ने उस सीन को बहुत ही जरूरी सीन भी बताया था। हालांकि, बाद में मल्लिका ने इस सीन को मना कर दिया था। क्योंकि उनका मानना था कि ये उनके लिए सही नहीं था।
इतना ही नहीं, मल्लिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए ये भी कहा था कि यहां लोगों को फिल्म पाने के लिए चमचागिरी करनी पड़ती है। मल्लिका कहती हैं कि वो लोगों की चापलूसी नहीं कर सकती हैं और इसके लिए तैयार भी नहीं हैं।