साल 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ हर किसी को याद होगी। इस फिल्म से मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की जोड़ी काफी हिट हुई थी। दोनों के लव मेकिंग सीन काफी चर्चा में रहे थे। इसके बाद इन्होंने कभी एक फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में मल्लिका और इमरान हाशमी को एक साथ देखा गया। फैंस के लिए ये किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। 20 साल बाद बड़े पर्दे की इस हिट जोड़ी को देख फैंस काफी खुश हैं।
इमरान हाशमी ने इस पार्टी में ब्लैक कलर का सूट पहना था और मल्लिका शेरावत ने पिंक कलर का गाउन। वह हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस दिख रही थीं। दोनों के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अचानक एक दूसरे से मिले और फिर हग किया। इसके बाद उन्होंने पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए। फैंस फिर से इन्हें साथ देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
दोबारा एक साथ नजर आए ये जोड़ी- फैंस
इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसपर लोग कमेंट्स करके बोल रहे हैं कि इन्हें दोबारा एक फिल्म बनानी चाहिए। बड़े पर्दे पर हिट जोड़ी बनने के बाद इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत को लेकर बड़ा बयान दिया था। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने मल्लिका शेरावत को बैड किसर बताया था।

बता दें कि मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ साल 2004 में आई थी। इस फिल्म में एक्टर्स के कई बोल्ड सीन थे। ये हॉलीवुड फिल्म ‘अनफेथफुल’ का हिंदी वर्जन बताई जाती है। इसमें मल्लिका एक शादीशुदा महिला दिखाई गई थीं, जो एक लड़के की तरफ आकर्षित हो जाती है। लेकिन जब तक उसे अपनी गलती का एहसास होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था और इसके प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट थे।